नई दिल्ली: कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुद्रतेज सिंह का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
जर्मनी की कंपनी बीएमडब्ल्यू ने सिंह को एक अगस्त 2019 को भारत में अपने काम की कमान सौंपी थी. सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से 'रूडी' नाम से बुलाते थे.
बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रमुख के पद पर नियुक्त वह पहले भारतीय थे.
ये भी पढ़ें: भारत के नए एफडीआई मानदंड डब्ल्यूटीओ के सिद्धांत के खिलाफ: चीनी दूतावास
बीएमडब्ल्यू में आने से पहले सिंह रॉयल एनफील्ड के समूह अध्यक्ष थे. उससे पहले एफएमसीजी कंपनी यूनीलीवर के लिए भारत में विभिन्न पदों पर 16 साल काम किया था.
(पीटीआई-भाषा)