ETV Bharat / business

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी - Maruti sales up 17 percent

कोरोना वायरस महामारी के बाद देश धीरे-धीर अनलॉक हो रहा है. इस बीच प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनियों के सेल्स अगस्त महीने में सुधार देखने को मिला है.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी
ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 17 प्रतिशत बढ़ी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 12:59 PM IST

Updated : Sep 1, 2020, 5:29 PM IST

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी.

ये भी पढ़ें- मांग में सुधार, अगस्त में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ीं: पीएमआई

माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों में आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी.

अगस्त में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे.

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमने जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल उत्पादन बढ़ाया है. हम हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं. साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है.

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7,268 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2019 में कंपनी ने 4,035 ट्रैक्टर बेचे थे.

कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून तथा खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी हुई है. अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 79.4 प्रतिशत बढ़कर 6,750 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 3,763 इकाई रही थी.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अगस्त में 48 प्रतिशत घटकर 5,555 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री अगस्त में 48.08 प्रतिशत घटकर 5,555 इकाई रह गई. अगस्त, 2019 में कंपनी ने 10,701 वाहन बेचे थे.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने बयान में कहा, "कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अगस्त में हमारी शुरुआत काफी असमंजस की स्थिति के साथ हुई। इसका मांग और आपूर्ति दोनों के परिदृश्य पर असर पड़ा. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि अगस्त में ज्यादातर मॉडलों की मांग बढ़ी। इस दौरान ग्राहकों की पूछताछ और ऑर्डर भी सुधरे."

अशोक लीलैंड की बिक्री अगस्त में 31 प्रतिशत गिरी

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अगस्त में कुल वाहन बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 6 पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 9,230 वाहनों की बिक्री की थी.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की कुल घरेलू बिक्री इस दौरान 5,824 वाहन रही जो पिछले साल 8,295 वाहन थी. यह घरेलू बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट है.

अगस्त में हुंडई की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत घटकर 52 कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 56,005 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 38,205 इकाई रही थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटकर 30,426 इकाई

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटकर 30 कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 29,257 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2019 में 33,564 इकाई रही थी. माह के दौरान कंपनी का निर्यात 54 प्रतिशत घटकर 1,169 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2,521 इकाई रहा था.

अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 65 प्रतिशत बढ़कर 24 कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 23,503 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,871 इकाई रही थी.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत गिरी

आयशर मोटर्स लिमिटेड की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की अगस्त में कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिर गई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी 350सीसी तक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल की बिक्री 46,357 इकाई रही. यह पिछली अगस्त की 44,694 इकाई की बिक्री से चार प्रतिशत अधिक है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

नई दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की बिक्री अगस्त में 17.1 प्रतिशत बढ़कर 1,24,624 इकाई पर पहुंच गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 1,06,413 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20.2 प्रतिशत बढ़कर 1,16,704 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 97,061 इकाई रही थी.

ये भी पढ़ें- मांग में सुधार, अगस्त में विनिर्माण गतिविधियां बढ़ीं: पीएमआई

माह के दौरान कंपनी की मिनी कारों में आल्टो और वैगन आर की बिक्री 94.7 प्रतिशत बढ़कर 19,709 इकाई पर पहुंच गई, जो अगस्त, 2019 में 10,123 इकाई थी.

अगस्त में एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री 41.2 प्रतिशत बढ़ी

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अगस्त में 41.2 प्रतिशत बढ़कर 2,851 इकाई पर पहुंच गई. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 2,018 वाहन बेचे थे.

एमजी मोटर इंडिया के निदेशक बिक्री राकेश सिदाना ने कहा कि हमने जुलाई की तुलना में अगस्त में कुल उत्पादन बढ़ाया है. हम हेक्टर के पुराने ऑर्डरों को पूरा कर रहे हैं. साथ ही हमारा इरादा त्योहारी सीजन में वाहनों की डिलिवरी तेज करने का है.

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80 प्रतिशत बढ़ी

कृषि उपकरण कंपनी एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 80.1 प्रतिशत बढ़कर 7,268 इकाई पर पहुंच गई. अगस्त, 2019 में कंपनी ने 4,035 ट्रैक्टर बेचे थे.

कंपनी ने कहा कि बेहतर मानसून तथा खरीफ की बुवाई अच्छी रहने से बाजार धारणा मजबूत बनी हुई है. अगस्त में घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 79.4 प्रतिशत बढ़कर 6,750 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले साल के समान महीने में 3,763 इकाई रही थी.

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री अगस्त में 48 प्रतिशत घटकर 5,555 इकाई पर

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री अगस्त में 48.08 प्रतिशत घटकर 5,555 इकाई रह गई. अगस्त, 2019 में कंपनी ने 10,701 वाहन बेचे थे.

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सेवा) नवीन सोनी ने बयान में कहा, "कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह से अगस्त में हमारी शुरुआत काफी असमंजस की स्थिति के साथ हुई। इसका मांग और आपूर्ति दोनों के परिदृश्य पर असर पड़ा. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि अगस्त में ज्यादातर मॉडलों की मांग बढ़ी। इस दौरान ग्राहकों की पूछताछ और ऑर्डर भी सुधरे."

अशोक लीलैंड की बिक्री अगस्त में 31 प्रतिशत गिरी

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड की अगस्त में कुल वाहन बिक्री 31 प्रतिशत गिरकर 6 पिछले साल अगस्त में कंपनी ने 9,230 वाहनों की बिक्री की थी.

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक कंपनी की कुल घरेलू बिक्री इस दौरान 5,824 वाहन रही जो पिछले साल 8,295 वाहन थी. यह घरेलू बिक्री में 30 प्रतिशत की गिरावट है.

अगस्त में हुंडई की बिक्री छह प्रतिशत घटकर 52,609 इकाई पर

हुंडई मोटर इंडिया लि. (एचएमआईएल) की कुल बिक्री अगस्त में 6.06 प्रतिशत घटकर 52 कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी दी. पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 56,005 वाहन बेचे थे.

कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 19.9 प्रतिशत बढ़कर 45,809 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 38,205 इकाई रही थी.

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटकर 30,426 इकाई

वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 16 प्रतिशत घटकर 30 कंपनी ने कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 13 प्रतिशत घटकर 29,257 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2019 में 33,564 इकाई रही थी. माह के दौरान कंपनी का निर्यात 54 प्रतिशत घटकर 1,169 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 2,521 इकाई रहा था.

अगस्त में महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री 65 प्रतिशत बढ़ी

महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 65 प्रतिशत बढ़कर 24 कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि अगस्त में घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 69 प्रतिशत बढ़कर 23,503 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 13,871 इकाई रही थी.

रॉयल एनफील्ड की बिक्री अगस्त में पांच प्रतिशत गिरी

आयशर मोटर्स लिमिटेड की दोपहिया वाहन इकाई रॉयल एनफील्ड की अगस्त में कुल बिक्री पांच प्रतिशत गिर गई. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने मंगलवार को कहा कि समीक्षावधि में उसकी 350सीसी तक इंजन क्षमता वाली मोटरसाइकिल की बिक्री 46,357 इकाई रही. यह पिछली अगस्त की 44,694 इकाई की बिक्री से चार प्रतिशत अधिक है.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Last Updated : Sep 1, 2020, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.