ETV Bharat / business

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 47 प्रतिशत घटी - कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रमुख वाहन विनिर्माता कंपनियों ने अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है. कंपनियों के सेल्स में मार्च महीने में आई महामारी के कारण गिरावट देखने को मिली.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 47 प्रतिशत घटी
ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, मारुती की बिक्री 47 प्रतिशत घटी
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 1:24 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च में बिक्री 47 प्रतिशत घट गई.

मारुति की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 इकाइयां बेची थीं. बयान में बताया गया कि उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 इकाई रह गई.

एमजी मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, "एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है. विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है."

हुंडई की बिक्री मार्च में 47 प्रतिशत गिरी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री 47.21 प्रतिशत गिरकर 32,279 वाहन रह गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल मार्च में 61,150 वाहनों की बिक्री की थी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 44,350 वाहनों की तुलना में 40.69 प्रतिशत गिरकर 26,300 वाहन रह गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 16,800 वाहनों से 64.41 कम होकर 5,979 वाहनों पर आ गया.

अशोक लीलैंड की मार्च में बिक्री 90% घटी

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अशोक लीलैंड ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की मार्च में कुल बिक्री 1,787 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,521 इकाई थी. इस तरह कंपनी की बिक्री में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने की 15,235 इकाइयों के मुकालबे 90 प्रतिशत घटकर 1,498 इकाई रह गई है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की मार्च में बिक्री 47 प्रतिशत घट गई.

मारुति की बिक्री में 47 प्रतिशत की गिरावट

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी बिक्री 47 प्रतिशत घटकर 83,792 इकाई रह गई. एमएसआई ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल मार्च में 1,58,076 इकाइयां बेची थीं. बयान में बताया गया कि उसकी घरेलू बिक्री मार्च 2019 की 1,47,613 इकाइयों की तुलना में 46.4 प्रतिशत घटकर मार्च 2020 में 79,080 इकाई रह गई.

एमजी मोटर की मार्च में बिक्री 1,518 इकाई रही

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि मार्च 2020 में उसकी खुदरा बिक्री 1,518 इकाई रही, जिसमें 116 जेडएस ईवी और 1,402 हेक्टर एसयूवी शामिल हैं. कंपनी ने एक बयान में कहा, "एमजी हेक्टर और एमजी जेडएस ईवी, दोनों ने भारतीय कार बाजार में अपनी छाप छोड़ी है. विश्व स्तर पर आपूर्ति श्रृंखला में व्यवधान के बावजूद एमजी मोटर अपने ग्राहकों की सेवा जारी रखे हुए है."

हुंडई की बिक्री मार्च में 47 प्रतिशत गिरी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने बुधवार को कहा कि मार्च महीने में उसकी बिक्री 47.21 प्रतिशत गिरकर 32,279 वाहन रह गई. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल मार्च में 61,150 वाहनों की बिक्री की थी. आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 44,350 वाहनों की तुलना में 40.69 प्रतिशत गिरकर 26,300 वाहन रह गई. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 16,800 वाहनों से 64.41 कम होकर 5,979 वाहनों पर आ गया.

अशोक लीलैंड की मार्च में बिक्री 90% घटी

हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड ने बुधवार को बताया कि मार्च 2020 में उसके वाहनों की बिक्री में 90 प्रतिशत की गिरावट हुई है. अशोक लीलैंड ने कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की मार्च में कुल बिक्री 1,787 इकाई रही, जो एक साल पहले इसी महीने में 20,521 इकाई थी. इस तरह कंपनी की बिक्री में 91 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी ने बताया कि घरेलू बाजार में मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने की 15,235 इकाइयों के मुकालबे 90 प्रतिशत घटकर 1,498 इकाई रह गई है.

ये भी पढ़ें- आरबीआई ने कोरोना वायरस महामारी के आर्थिक असर से निपटने के लिए नए उपायों की घोषणा की

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 1, 2020, 5:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.