सैन फ्रांसिस्को: आईओएस मोबाइल प्लेटफॉर्म पर गूगल इंसीडेंट रिपोर्ट फीचर इंट्रोड्यूस कर रह है, जिसके माध्यम से यूजर्स सड़क दुर्घटना, जैसे वाहन दुर्घटना, स्पीड ट्रैप्स और रुकावटों की जानकारी रिपोर्ट कर सकेंगे. यह सभी विशेषताएं एंड्रॉइड यूजर्स के बीच भी लोकप्रिय साबित हुई हैं. यही वजह है कि गूगल ने इसे ओईओएस पर भी लाने का फैसला किया है.
गूगल मैप्स के प्रोडेक्ट मैनेजर सैंड्रा तसेंग ने गुरुवार को एक बयान में कहा, "लोग अपने आईफोन से दुर्घटना, स्पीड ट्रैप्स और ट्रैफिक की रिपोर्ट कर सकें, पहले हम इस योग्यता को जोड़ रहे हैं."
उन्होंने आगे कहा, "यह फीचर एंड्रॉइड पर सबसे प्रसिद्ध फीचर्स में से एक रहा और हम इसे विस्तार देने के लिए उत्सुक हैं."
ये भी पढ़ें: सितंबर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री 20 प्रतिशत घटी: फाडा
सर्च इंजन की दिग्गज कंपनी ने चार नए प्रकार के सड़क खतरों का भी विस्तार किया है, जिन्हें इसके घटना विशेषता के माध्यम से रिपोर्ट किया जा सकता है.