ETV Bharat / business

घटती बिक्री के डर से एप्‍पल ने सस्‍ता किया आईफोन-11, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में भी उतारे कदम - Business News

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.

एप्पल ने आईफोन 11 मॉडल लांच किया, शुरुआती कीमत में कटौती
author img

By

Published : Sep 11, 2019, 12:23 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 5:24 AM IST

कूपर्टीनो: एप्पल ने मंगलवार को अद्यतन आईफोन-11 मॉडल लांच किया. इसमें बेहतरीन कैमरे लगे हुए हैं और साथ ही शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा गया है.

आईफोन 64 जीबी 265 जीबी 512 जीबी
आईफोन-11 $699 $849 n/a
आईफोन-11 प्रो $999 $1149 $1349
आईफोन-11 प्रो मैक्स $1099 $1249 $1449



अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.

एप्पल ने चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लांच आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी.

ये भी पढ़ें- ओला, उबर पसंद करने की युवाओं की मानसिकता से भी वाहन क्षेत्र में नरमी: सीतारमण

एप्पल ने इस बार आईफोन-11 का अतिरिक्त महंगा प्रो मॉडल लांच किया है. इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता काम करने के लिए मौलिक वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख तय कर दी है.

टीवी+ सेवा 100 से अधिक देशों में एक नवंबर को लांच किया जाएगा. इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को मौलिक शो फिल्म और वृत्तचित्र देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके जरिये नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देगी.

जो ग्राहक आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें एक साल यह सेवा मुफ्त में मिलेगी.

ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सेवा एप्पल आर्केड अगले हफ्ते लॉंच होगी.

कूपर्टीनो: एप्पल ने मंगलवार को अद्यतन आईफोन-11 मॉडल लांच किया. इसमें बेहतरीन कैमरे लगे हुए हैं और साथ ही शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा गया है.

आईफोन 64 जीबी 265 जीबी 512 जीबी
आईफोन-11 $699 $849 n/a
आईफोन-11 प्रो $999 $1149 $1349
आईफोन-11 प्रो मैक्स $1099 $1249 $1449



अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.

एप्पल ने चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लांच आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी.

ये भी पढ़ें- ओला, उबर पसंद करने की युवाओं की मानसिकता से भी वाहन क्षेत्र में नरमी: सीतारमण

एप्पल ने इस बार आईफोन-11 का अतिरिक्त महंगा प्रो मॉडल लांच किया है. इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता काम करने के लिए मौलिक वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख तय कर दी है.

टीवी+ सेवा 100 से अधिक देशों में एक नवंबर को लांच किया जाएगा. इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को मौलिक शो फिल्म और वृत्तचित्र देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके जरिये नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देगी.

जो ग्राहक आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें एक साल यह सेवा मुफ्त में मिलेगी.

ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सेवा एप्पल आर्केड अगले हफ्ते लॉंच होगी.

Intro:Body:

एप्पल ने आईफोन 11 मॉडल लांच किया, शुरुआती कीमत में कटौती

कूपर्टीनो: एप्पल ने मंगलवार को अद्यतन आईफोन-11 मॉडल लांच किया. इसमें बेहतरीन कैमरे लगे हुए हैं और साथ ही शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा गया है.

अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित कूपर्टीनो में आयोजित कार्यक्रम में एप्पल के मुख्य कार्यकारी टीम कुक ने बताया कि नया आईफोन कई खूबियों के साथ एकदम नए डिजाइन में उपलब्ध है.

एप्पल ने चौंकाते हुए शुरुआती कीमत में कटौती कर इसे 699 डॉलर रखा है जबकि पिछले साल लांच आईफोन एक्सआर की शुरुआती कीमत 749 डॉलर रखी गई थी.

एप्पल ने इस बार आईफोन-11 का अतिरिक्त महंगा प्रो मॉडल लांच किया है. इसके साथ ही आईफोन पर निर्भरता काम करने के लिए मौलिक वीडियो सेवा, एप्पल टीवी+ और गेम सबक्रिप्शन सेवा लांच करने की तारीख तय कर दी है.

टीवी+ सेवा 100 से अधिक देशों में एक नवंबर को लांच किया जाएगा. इसके लिए 4.99 डॉलर प्रति महीने का भुगतान करना होगा और दर्शकों को मौलिक शो फिल्म और वृत्तचित्र देखने को मिलेंगे. कंपनी इसके जरिये नेटफ्लिक्स और अमेजन को टक्कर देगी.

जो ग्राहक आईफोन, आईपॉड, एप्पल टीवी, आईपॉड टच और मैक खरीदेंगे, उन्हें एक साल यह सेवा मुफ्त में मिलेगी.

ऑनलाइन गेमिंग सब्क्रिप्शन सेवा एप्पल आर्केड अगले हफ्ते लॉंच होगी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 30, 2019, 5:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.