नई दिल्ली: रिलायंस कम्युनिकेशंस की अनुषंगी कंपनी ग्लोबल क्लाउड एक्सचेंज लिमिटेड (जीसीएक्स) ने अमेरिका में दिवाला प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन किया है.
जीसीएक्स ने बयान में कहा कि उसने 75 प्रतिशत से अधिक ऋणदाताओं के समर्थन से स्वैच्छिक, चैप्टर 11 के तहत पुनर्गठन शुरू किया है.
ये भी पढ़ें- भारतीय बाजारों में भारी गिरावट, सेंसेक्स 642 अंको से ज्यादा लुढ़का
कंपनी ने कहा, "जीसीएक्स ने आज पुनर्गठन की घोषणा की है जो कि बांड कर्ज को 15 करोड़ डॉलर घटाकर दीर्घकालिक वृद्धि और विकास का समर्थन करेगी. यह प्रक्रिया एक स्थायी पूंजी संचरना की व्यवस्था करेगी. इसमें कार्यशील पूंजी की सुविधा और व्यवसाय को नए हाथों में देना शामिल है. कंपनी ने अमेरिकी दिवाला संहिता के अध्याय 11 के तहत खुद से मामला शुरू किया है."
जीसीएक्स रिलायंस कम्युनिकेशंस की अनुषंगी कंपनी है. इसके पास पानी के अंदर 68,000 किलोमीटर से अधिक के मार्ग में फैली निजी केबल प्रणाली है.