नई दिल्ली: इंटरग्लोब एविएशन ने शुक्रवार को कहा कि कंपनी संविधान में कुछ बदलावों की मंजूरी लेने के लिए शेयरधारकों की बैठक 29 जनवरी को आयोजित होगी. कंपनी के सह-प्रवर्तक राकेश गंगवाल और उनसे जुड़ी इकाइयों के अनुरोध पर यह बैठक बुलाई जा रही है.
गंगवाल और उनकी इकाइयों की कंपनी में 36.64 प्रतिशत हिस्सेदारी है. यह कंपनी देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की मूल कंपनी है.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, राकेश गंगवाल समूह के अनुरोध पर 29 जनवरी को एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) आयोजित की जाएगी.
ईजीएम कंपनी संविधान में बदलाव पर मतदान करेगी. कंपनी संविधान (एओए) आमतौर पर, कंपनी के परिचालन के लिए जरूरी नियमों का संकलन है.
ये भी पढ़ें: मिस्त्री ने सत्ता का केंद्रीकरण किया, टाटा समूह का नाम खराब किया: न्यायालय में रतन टाटा
उल्लेखनीय है कि बीते साल जुलाई में गंगवाल ने कंपनी संचालान में कथित खामियों का आरोप लगाते हुए बाजार नियामक सेबी से दखल की अपील की थी. इसके बाद कंपनी के संस्थापकों राकेश गंगवाल और राहुल भाटिया के बीच विवाद का पता चला था.