ETV Bharat / business

एयरबस को अगले 3-5 साल में देश में हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने का अनुमान - बिजनेस न्यूज

एयरबस ने अनुमान लगाया है कि भारत को आनेवाले तीन से पांच साल में 50 से 75 हेलीकॉप्टरों की जरुरत पड़ेगी.

एयरबस
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 4:37 PM IST

बेंगलुरू: एयरबस ने शुक्रवार को कहा कि देश में अगले तीन से पांच साल में असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने का अनुमान है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारा अनुमान है कि असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग अगले तीन से पांच साल में 50 से 75 के बीच रहने वाली है.''

ये भी पढ़ें-ओयो जापान में किराये पर मकान देने के बाजार में कदम रखेगा

माइलस्टोन एविएशन ग्रुप लिमिटेड और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने शुक्रवार को बताया कि हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को पहले एच145 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की गई है. हेलिगो चार्टर्स तेल एवं गैस उद्योग समेत वीआईपी लोगों की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराती हैं. कंपनी अभी चार एयरबस एएस365 एन3 डॉफिन्स समेत कुल 10 हेलीकॉप्टरों का परिचालन करती है.

(भाषा)

बेंगलुरू: एयरबस ने शुक्रवार को कहा कि देश में अगले तीन से पांच साल में असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने का अनुमान है.

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारा अनुमान है कि असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग अगले तीन से पांच साल में 50 से 75 के बीच रहने वाली है.''

ये भी पढ़ें-ओयो जापान में किराये पर मकान देने के बाजार में कदम रखेगा

माइलस्टोन एविएशन ग्रुप लिमिटेड और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने शुक्रवार को बताया कि हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को पहले एच145 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की गई है. हेलिगो चार्टर्स तेल एवं गैस उद्योग समेत वीआईपी लोगों की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराती हैं. कंपनी अभी चार एयरबस एएस365 एन3 डॉफिन्स समेत कुल 10 हेलीकॉप्टरों का परिचालन करती है.

(भाषा)

Intro:Body:

एयरबस को अगले 3-5 साल में देश में हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने का अनुमान

बेंगलुरू: एयरबस ने शुक्रवार को कहा कि देश में अगले तीन से पांच साल में असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग बढ़ने का अनुमान है. 

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ''हमारा अनुमान है कि असैन्य तथा आपदा राहत एवं बचाव कार्य में इस्तेमाल होने वाले हेलीकॉप्टरों की मांग अगले तीन से पांच साल में 50 से 75 के बीच रहने वाली है.'' 

ये भी पढ़ें- 

माइलस्टोन एविएशन ग्रुप लिमिटेड और एयरबस हेलीकॉप्टर्स ने शुक्रवार को बताया कि हेलिगो चार्टर्स प्राइवेट लिमिटेड को पहले एच145 हेलीकॉप्टर की आपूर्ति की गई है. हेलिगो चार्टर्स तेल एवं गैस उद्योग समेत वीआईपी लोगों की यात्रा के लिये हेलीकॉप्टर सेवाएं मुहैया कराती हैं. कंपनी अभी चार एयरबस एएस365 एन3 डॉफिन्स समेत कुल 10 हेलीकॉप्टरों का परिचालन करती है.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.