नई दिल्ली : एयर इंडिया ने दो अप्रैल से दिल्ली और कन्नूर के लिये उड़ान शुरू करने की शनिवार को घोषणा की. कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह उड़ान सोमवार और बृहस्पतिवार को छोड़ सप्ताह के शेष पांच दिन परिचालित होगी.
एयर इंडिया ने दो अप्रैल से दिल्ली और कन्नूर के बीच सीधी उड़ान शुरू करने का निर्णय लिया है. कंपनी ने कहा कि इस उड़ान के लिये ए320 नियो विमान का इस्तेमाल किया जाएगा.
एयर इंडिया की अंतर्राष्ट्रीय बजट शाखा एयर इंडिया एक्सप्रेस पहली घरेलू वाहक थी जिसने अक्टूबर में कन्नूर से उड़ान सेवा शुरू की थी.
ये भी पढ़ें : एक अप्रैल से हड़ताल पर जा सकते हैं जेट एयरवेज के 1000 पायलट