ETV Bharat / business

गोदरेज इंडस्ट्रीज के चेयरमैन का पद छोड़ेंगे आदि गोदरेज, नादिर संभालेंगे कमान - चेयरमैन का पद छोड़ेंगे आदि गोदरेज

गोदरेज इंडस्टीज लि. ने बताया कि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन और निदेशक मंडल से हटेंगे और उनकी जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज एक अक्ट्रबर से कमान संभालेंगे.

चेयरमैन का पद छोड़ेंगे आदि गोदरेज
चेयरमैन का पद छोड़ेंगे आदि गोदरेज
author img

By

Published : Aug 13, 2021, 10:55 PM IST

नई दिल्ली : गोदरेज इंडस्टीज लि. ने बताया कि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन और निदेशक मंडल से हटेंगे और उनकी जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज एक अक्ट्रबर से कमान संभालेंगे.गोदरेज इडस्टीज ने एक बयान में कहा कि 79 वर्षीय उद्योगपति हालांकि गोदरेज समूह के अध्यक्ष और गोदरेज इंडस्ट्रीज के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे.

कंपनी ने कहा, नादिर गोदरेज वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक है. वह एक अक्टूबर से कंपनी के चेयरमैन का पदभार भी संभालेंगे. गोदरेज इंडस्ट्रीज दरअसल गोदरेज समूह की होल्डिंग कंपनी है. समूह का कारोबार टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल एस्टेट, कृषि, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में फैला है.आदि गोरदेज ने करीब चार दशक तक कंपनी की सेवा की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा, चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात रही है. इस दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी को बदल दिया है.

इसे भी पढ़े-शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ वर्ष आगे आएंगे, में नादिर और टीम को हमारी रोमांचक आकांक्षाओं को प्राप्त करते हुए देखने के लिए तत्पर हूं.इससे पहले आदि गोदरेज ने चार अगस्त को समूह की एफएमसीजी कंपनी गोरदेज कंज्यूमर प्राडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के निदेशक मंडल से हटने की भी घोषणा की थी.

यह अगले महीने से प्रभावी होगा, इस कंपनी की कमान वह पहले ही अपने छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को सौंप चुके हैं. हालांकि वह एफएमसीजी कंपनी में भी चेयरमैन एमिरिटस बने रहेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : गोदरेज इंडस्टीज लि. ने बताया कि गोदरेज कंपनी के चेयरमैन और निदेशक मंडल से हटेंगे और उनकी जगह उनके छोटे भाई नादिर गोदरेज एक अक्ट्रबर से कमान संभालेंगे.गोदरेज इडस्टीज ने एक बयान में कहा कि 79 वर्षीय उद्योगपति हालांकि गोदरेज समूह के अध्यक्ष और गोदरेज इंडस्ट्रीज के मानद अध्यक्ष के रूप में कार्य करना जारी रखेंगे.

कंपनी ने कहा, नादिर गोदरेज वर्तमान में गोदरेज इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक है. वह एक अक्टूबर से कंपनी के चेयरमैन का पदभार भी संभालेंगे. गोदरेज इंडस्ट्रीज दरअसल गोदरेज समूह की होल्डिंग कंपनी है. समूह का कारोबार टिकाऊ उपभोक्ता सामान, रियल एस्टेट, कृषि, रसायन और वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में फैला है.आदि गोरदेज ने करीब चार दशक तक कंपनी की सेवा की है. इस अवसर पर उन्होंने कहा, चार दशकों से अधिक समय से गोदरेज इंडस्ट्रीज की सेवा करना एक सौभाग्य की बात रही है. इस दौरान हमने मजबूत परिणाम दिए हैं और कंपनी को बदल दिया है.

इसे भी पढ़े-शुरुआती कारोबार में रुपये में डॉलर के मुकाबले तीन पैसे की गिरावट

उन्होंने कहा, मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे सर्वश्रेष्ठ वर्ष आगे आएंगे, में नादिर और टीम को हमारी रोमांचक आकांक्षाओं को प्राप्त करते हुए देखने के लिए तत्पर हूं.इससे पहले आदि गोदरेज ने चार अगस्त को समूह की एफएमसीजी कंपनी गोरदेज कंज्यूमर प्राडक्ट्स लिमिटेड (जीसीपीएल) के निदेशक मंडल से हटने की भी घोषणा की थी.

यह अगले महीने से प्रभावी होगा, इस कंपनी की कमान वह पहले ही अपने छोटी बेटी निसाबा गोदरेज को सौंप चुके हैं. हालांकि वह एफएमसीजी कंपनी में भी चेयरमैन एमिरिटस बने रहेंगे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.