ETV Bharat / business

येस बैंक की शाखाओं में नहीं दिखे ग्राहक - भारतीय स्टेट बैंक

बैंक में 13 दिन की रोक के बाद बुधवार शाम छह बजे से ग्राहकों के सारी बैंक सेवाएं शुरू कर दी गयी. निजी क्षेत्र के बैंक की चार शाखाओं- मध्य उपनगरी इलाके और नवी मुंबई- में जाने पर महज एक या दो ग्राहक दिखे.

business news, yes bank, yes bank branches, state bank of india, rbi, कारोबार न्यूज, येस बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक
येस बैंक की शाखाओं में नहीं दिखे ग्राहक
author img

By

Published : Mar 19, 2020, 7:35 PM IST

मुंबई: येस बैंक पर रोक हटने के एक दिन बाद बृहस्पिवार को उसकी शाखाओं में सन्नाटा पसरा दिखा. इसका एक मुख्य कारण कोरोना वायरस संक्रमण का भय है. बैंक में 13 दिन की रोक के बाद बुधवार शाम छह बजे से ग्राहकों के सारी बैंक सेवाएं शुरू कर दी गयी.

निजी क्षेत्र के बैंक की चार शाखाओं- मध्य उपनगरी इलाके और नवी मुंबई- में जाने पर महज एक या दो ग्राहक दिखे.

एक ग्राहक ने कहा, "बैंक को लेकर चिंता दूर हो गयी है. हमें पता चल गया है कि बैंक अब बंद नहीं होने जा रहा. एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) जैसे निवेशक के आने से हमें भरोसा मिला है."

येस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसकी सभी बैंक सेवाएं शुरू हो गयी हैं और ग्राहक उसकी पूरी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

निजी क्षेत्र के बैंक के पुनर्गठन योजना के तहत एसबीआई ने सात वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है.

ये भी पढ़ें: आरबीआई ने येस बैंक को दी 60,000 करोड़ रुपये की कर्ज सुविधा

आरबीआई ने पांच मार्च 2020 को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसमें तीन अप्रैल तक प्रति खाताधारक खाते से 50,000 रुपये तक की निकासी की सीमा शामिल थी. सरकार ने पिछले सप्ताह येस बैंक पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी.

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: येस बैंक पर रोक हटने के एक दिन बाद बृहस्पिवार को उसकी शाखाओं में सन्नाटा पसरा दिखा. इसका एक मुख्य कारण कोरोना वायरस संक्रमण का भय है. बैंक में 13 दिन की रोक के बाद बुधवार शाम छह बजे से ग्राहकों के सारी बैंक सेवाएं शुरू कर दी गयी.

निजी क्षेत्र के बैंक की चार शाखाओं- मध्य उपनगरी इलाके और नवी मुंबई- में जाने पर महज एक या दो ग्राहक दिखे.

एक ग्राहक ने कहा, "बैंक को लेकर चिंता दूर हो गयी है. हमें पता चल गया है कि बैंक अब बंद नहीं होने जा रहा. एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) जैसे निवेशक के आने से हमें भरोसा मिला है."

येस बैंक ने बुधवार को कहा कि उसकी सभी बैंक सेवाएं शुरू हो गयी हैं और ग्राहक उसकी पूरी सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.

निजी क्षेत्र के बैंक के पुनर्गठन योजना के तहत एसबीआई ने सात वित्तीय संस्थानों के साथ मिलकर 10,000 करोड़ रुपये की पूंजी डाली है.

ये भी पढ़ें: आरबीआई ने येस बैंक को दी 60,000 करोड़ रुपये की कर्ज सुविधा

आरबीआई ने पांच मार्च 2020 को बैंक पर पाबंदी लगा दी थी. इसमें तीन अप्रैल तक प्रति खाताधारक खाते से 50,000 रुपये तक की निकासी की सीमा शामिल थी. सरकार ने पिछले सप्ताह येस बैंक पुनर्गठन योजना को मंजूरी दे दी.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.