मुंबई: डेली न्यूज एंड एनालिसिस (डीएनए) ने बृहस्पतिवार से अपने प्रिंट संस्करण को बंद करने की घोषणा की है. अपनी मूल कंपनी जी समूह के समक्ष नकदी संकट के बीच डीएनए ने यह कदम उठाया है.
डीएनए ने कहा है कि वह अब डिजिटल संस्करण पर ध्यान देगी. इसकी एक और वजह पाठकों की पढ़ने की प्राथमिकता में बदलाव आना भी है. डीएनए का प्रकाशन 14 साल पहले शुरू हुआ था. सुबह के इस अखबार का दिल्ली और अन्य केंद्रों से प्रकाशन पहले ही बंद हो चुका है.
जी समूह के सुभाष चंद्रा की अगुवाई वाले एस्सल ग्रुप के स्वामित्व वाले ब्रॉडशीट अखबार ने कहा कि मुंबई और अहमदाबाद से डीएनए का आखिरी संस्करण बृहस्पतिवार को आएगा.
ये भी पढ़ें- सीतारमण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के मुख्य कार्यपालक अधिकारियों के साथ 14 अक्ट्रबर को करेंगी बैठक
उल्लेखनीय है कि चंद्रा परिवार वित्तीय दिक्कतों से जूझ रहा है. समूह के कुछ व्यावसायिक दांव सफल नहीं हुए हैं. समूह को नकदी संकट की वजह से कर्ज चुकाने में दिक्कत आ रही है. ऋणदाता प्रवर्तकों द्वारा गिरवी रखे गए शेयर बेच रहे हैं. प्रवर्तकों की 90 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी है.
समूह ने हालांकि मार्च से अब तक 6,500 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान किया है, पर अब भी उसके ऊपर 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है.
डीएनए में संपादक की आरे से पहले पृष्ठ पर लिखे नोट में कहा गया है कि प्रिंट और डिजिटल पाठकों में दोहराव हो रहा हैं. हमारे पाठक विशेषरूप से युवा वर्ग प्रिंट के बजाय मोबाइल फोन पर खबरें पढ़ना चाहते हैं.
नोट में कहा गया है कि हम नहीं बदल रहे हैं सिर्फ माध्यम बदलेगा. नोट में कहा गया है कि डीएनए अब डिजिटल हो रहा है. इसमें नए और चुनौतीपूर्ण दौर में पाठकों का समर्थन मांगा गया है.
फाइनेंशियल क्रॉनिकल और बीटीवीआई भी बंद कर चुकें हैं अपना प्रिंट संस्करण
इस तरह प्रिंट संस्करण को बंद करने की यह कोई पहली घोषणा नहीं है. इससे पहले भी डेक्कन क्रॉनिकल होल्डिंग्स ने पांच शहरों में अपने फाइनेंशियल क्रॉनिकल के प्रिंट संस्करण को बंद करने का फैसला किया था. वहीं हाल ही में अनिल अंबानी के स्वामित्व वाले बिजनेस टेलीविजन इंडिया ने भी अपने प्रिंट संस्करण को बंद कर दिया था.