नई दिल्ली : प्रमुख आईटी सेवा कंपनी विप्रो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने 5G और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के क्षेत्रों में उद्योग केंद्रित व्यवहारपरक शोध के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए आईआईटी खड़गपुर के साथ साझेदारी की है.
विप्रो ने एक बयान में कहा, इस साझेदारी के फलस्वरूप जो भी शोध नतीजे होंगे, उन्हें विप्रो अपने ग्राहकों के लिए समाधान विकसित करने में उपयोग करेगा. दूसरी ओर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर को संयुक्त अनुसंधान से प्राप्त साझा शोध के व्यवसायीकरण और विप्रो की उद्योग विशेषज्ञता का लाभ होगा.
दोनों संगठन स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा और खुदरा क्षेत्र के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन और साइबर सुरक्षा जैसे क्षेत्र में लागू कृत्रिम बुद्धिमत्ता अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित करेंगे. इसके अलावा, विप्रो और आईआईटी-खड़गपुर के विशेषज्ञों द्वारा, 5 जी और एआई पर अतिथि व्याख्यान, कार्यशाला और सेमिनार के माध्यम से जानकारियों को साझा करने पर जोर दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें : एमएसएमई नेटवर्किंग पोर्टल किया गया लॉन्च