नासिक: एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे ताकि प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाई जा सके.
पवार ने कहा कि राज्य में उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा 2 लाख से कम ऋण पर घोषित ऋण माफी से "85 प्रतिशत किसानों" को लाभ होगा.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "मैं कुछ दिनों में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलूंगा. प्याज के निर्यात पर लगी रोक हटाने और प्याज के भंडारण पर लगे प्रतिबंध को शिथिल करने की मांग करुंगा"
उन्होंने कहा, "राज्य में किसान बेमौसम बारिश के कारण प्रभावित होते हैं और केंद्र को मदद देनी चाहिए. लगभग 85 प्रतिशत किसानों पर 2 लाख रुपये से कम का कर्ज है और महा विकास सरकार द्वारा दी गई छूट से उन्हें राहत मिली है. शेष 15 प्रतिशत किसानों को अगले बजट में राहत मिलनी चाहिए."
ये भी पढ़ें: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से क्यों खुश नहीं हैं वाणिज्य मंत्री?
उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों को राहत देने के लिए चर्चा चल रही है और चीनी कारखानों के सामने आने वाली समस्याओं पर भी गौर करना चाहिए.
यह पूछे जाने पर कि क्या एनसीपी छोड़ने वाले लोगों को वापस ले लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि स्थानीय नेताओं को विश्वास में लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा.