- नीतियों और योजनाओं के लिए अलग से घोषणा नहीं की गई. बजट परिपत्र में विवरण मौजूद.
- योजनाओं के लिए क्राउड सोर्सिंग से मिली मदद, सरकार को मिला लाभ.
- वित्तीय घाटा 3.4 प्रतिशत से घटकर 3.3 फीसदी पर आया. वित्त मंत्री ने सबसे अंत में फाइनांस बिल भी पेश किया.
- कस्टम्स कानून में कुछ सुधारों का प्रस्ताव.
- GST के दो साल पूरे हो चुके हैं.
- जीएसटी के पहले के कई कानूनी मामले अदालतों में लंबित हैं.
- लंबित कानूनी मामलों के त्वरित निपटारे के लिए लीगेसी डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन स्कीम (LDRS) का प्रस्ताव.
- टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की जरूरत नहीं है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया आम बजट-2019, पढ़ें पूरा विवरण - nifty
2019-07-05 14:45:23
दो से पांच करोड़ रुपये की आय पर अतिरिक्त टैक्स
2019-07-05 13:20:50
2022 तक सबके लिए आवास का लक्ष्य, 1.95 करोड़ आवास उपलब्ध कराए जाएंगे
- एफपीआई निवेश की सीमा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर क्षेत्रीय विदेशी निवेश सीमा तक करने का प्रस्ताव.
- भारत में अध्ययन नामक कार्यक्रम के शुभारंभ का प्रस्ताव.
- में देश में अनुसंधान को प्रोत्साहन और सहयोग देने के लिए एक नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना का प्रस्ताव.
- 2022 तक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार्ट योजना पूरी होगी.
- स्वच्छ भारत मिशन ने राष्ट्र की आत्मा को छुआ है.
- प्रत्येक ग्राम में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन के विस्तार का प्रस्ताव.
2019-07-05 12:54:34
टॉप-200 में भारत के तीन संस्थान, शिक्षा पर 400 करोड़ का निवेश
- पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपये एक्सट्रा सेस लगाने का एलान.
- जल शक्ति मंत्रालय वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को जल की सुनिश्चित आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य करेगा.
- भारत की जल सुरक्षा और नागरिकों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है
- 2019-20 के दौरान 100 नए बांस, मधु और खादी समूह की स्थापना की जाएगी
- ग्राम सड़क योजना के तहत 80,250 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत से सवा लाख करोड़ किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से सुदृढ़ मत्स्यिकी ढ़ांचे की स्थापना की जाएगी
- वित्त मंत्री स्टार्टअप और स्टैंडअप के मुद्दे पर कहा कि हम स्टार्टअप के लिए देश के राष्ट्रीय प्रसारक डीडी नेशनल पर एक विशेष कार्यक्रम को प्रारंभ करने का प्रस्ताव देते हैं. ये चैनल स्टार्ट अप्स के द्वारा संचालित किया जाएगा.
- सरकार का उद्देश्य देश के नागरिकों के जीवन में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि वे खुशहाल जीवन जी सके.
- उच्चतर शिक्षा के लिए दुनिया के प्रमुख 200 संस्थानों में से तीन संस्थान, दो IIT और एक बेंगलुरु का IISC हमारे देश में है.
- वर्ष 2019-20 के लिए 'विश्व श्रेणी संस्थान' के अंतर्गत 400 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है.
2019-07-05 12:48:51
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है : वित्त मंत्री
- हमारा ध्यान वैधानिक लाभ कमाने पर नहीं है. पॉलिसी पैरालिसिस, लाइसेंस कोटा और नियंत्रित राज के दिन खत्म हो चुके हैं.
- आपसी सहमति, विश्वास से हमें लाभ मिलेगा. पिछले अनुभवों से सीख कर हम लगातार विकास हासिल कर सकते हैं.
- भारत माला, सागर माला और UDAN जैसी योजनाओं से ग्रामीण और शहरी भेद खत्म हो रहा है.
- हमारे परिवहन संरचना में भी सुधार हो रहा है.
- वित्त मंत्री ने चाणक्य नीति सूत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा 'कार्य पुरुषा करेना लक्ष्यम संपदाते.' दृढ़ निश्चय के साथ हम हर काम कर पूरा सकते हैं.
- एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में हमें 55 साल लगे.
- जब दिलों में आशा, भरोसा और आकांक्षा भरी तो पांच साल में ही हमने एक ट्रिलियन और जोड़ दिए.
- भारत की अर्थव्यवस्था इसी साल तीन ट्रिलियन की बन जाएगी. ये दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पांच साल पहले हम 11वें नंबर पर थे.
- नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA सरकार ने पहले कार्यकाल में प्रदर्शन करने वाली सरकार बनी.
- 2014-2019 के दौरान हमने नवीन सेंटर स्टेट डायनेमिक्स मुहैया कराया.
- लोकसभा चुनाव-2019 में भारत के मतदाताओं ने 'न्यू इंडिया' के लिए वोट किया.
2019-07-05 12:32:21
2018-2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत : वित्त मंत्री
- पीपीपी के आधार पर पैंसेजर और माल ढुलाई क्षेत्रों का तेज विकास.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत 1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले लोगों के लिए पेंशन का प्रावधान.
- 2015 में UDAY लॉन्च किया. इसका मकसद DISCOMs में बदलाव लाना था.
- क्रॉस सब्सिडी, सर चार्ज, अवांछित ड्यूटी जैसी चीजें हटाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेंगे.
- नेशनल हाइवे प्रोग्राम की व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग के जरूरी, योजना बनाएंगे. इससे नेशनल हाईवे वांछित क्षमता की नेशनल हाइवे ग्रिड बनाने में मदद मिलेगी.
- माल ढुलाई के लिए नदियों के प्रयोग पर ध्यान दे रही है सरकार, इससे रोड औ रेलवे में होने वाले जाम से निजात मिलेगी.
2019-07-05 12:13:19
कई क्षेत्रों में सब्सिडी के लिए सरकार ने किया बजट आवंटन
- रिजर्व बैंक और SEBI के साथ मिलकर काम करेगी सरकार
- कॉरपोरेट ट्राई पार्टी रेपो मार्केट को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार RBI और SEBI के साथ काम करेगी.
- इससे स्टॉक एक्सचेंज को AA रेटेड बॉन्ड और कोलैटरल स्वीकार करने में मदद मिलेगी.
- उड्डयन, मीडिया, एनिमेशन क्षेत्र में FDI बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार
- AVGC और इंश्योरेंस सेक्टर में भी FDI की सीमा बढ़ाने पर जोर
- इंश्योरेंस में मध्यस्थता करने वालों के लिए 100 फीसदी FDI पर विचार
- दो प्रतिशत इंट्रेस्ट सब्सिडी के लिए 350 करोड़ आवंटित किए गए. इसका लाभ GST रजिस्टर्ड MSME को मिलेगा.
2019-07-05 12:02:13
अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही हैं वित्त मंत्री
- अंतरिक्ष की महाशक्ति बन कर उभरा है भारत, अब समय इसका वाणिज्यिक उपयोग करने की है.
- अंतरिक्ष का वाणिज्यिक उपयोग के लिए NSIL का गठन किया गया है. ये ISRO का लाभ लेगा.
- बदलते आर्थिक परिदृश्य में ग्रामीण बाजार और सड़कों पर ध्यान देने की जरूरत है.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य है. ये अगले पांच साल के लिए है.
- भारत में वैश्विक निवेशकों की समिट आयोजित करेंगे. नेशनल इंवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) इसमें अहम भूमिका में होगा.
- लिस्टेड कंपनियों में पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़ाने का ये सही समय है. हमने SEBI से 25 फीसदी की सीमा बढ़ाकर 35 फीसदी करने को कहा है.
- FAME-II की योजना इलेक्ट्रिकल वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए है. इसके लिए सही प्रोत्साहन और चार्जिंग संरचना बनाई जाएगी.
- कॉरपोरेट बॉन्ड व्यापार के प्लेटफॉर्म को यूजर फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया जाएगा. इसमें ISI नंबर कैप करने के मुद्दे पर भी ध्यान दिया जाएगा.
2019-07-05 11:45:57
गैस सब्सिडी पर वित्त मंत्री का बयान
बिंदुवार पढ़ें बजट-2019 का विवरण:
- हमारी अर्थव्यवस्था 2014 में 1.85 खरब डॉलर से 2.7 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची.
- सरकार ने जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार अधिकतम अभिशासन के साथ टीम इंडिया के तौर पर कार्य किया.
- स्वस्थ समाज की परिकल्पना के तहत आयुष्मान भारत, सुपोषित महिलाएं और बच्चे और नागरिकों की सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया.
- खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया.
- मेक इन इंडिया के तहत जल, जल प्रबंधन, स्वच्छ नदियां, ब्लू इकॉनोमी, अतंरिक्ष कार्यक्रम, गगनयान, चंद्रयान और सेटेलाइट कार्यक्रमों पर खासतौर पर ध्यान दिया गया.
- हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना है.
- 2014-19: खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया.
- 2014-2019: हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की.
- इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा, सभी वर्गों के मतदाताओं का साथ मिला.
- 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का लक्ष्य.
- बुनियादी ढ़ांचे में भारी निवेश, डिजिटल अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन पर ध्यान.
- नागरिकों का ह्दय आशाओं, विश्वास और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है.
- वर्तमान में भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था है, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए संरचनात्मक सुधार जरूरी हैं.
2019-07-05 11:38:18
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए वित्त मंत्री ने बताई योजनाएं
2019-07-05 11:36:32
2019-07-05 11:31:23
2019-07-05 11:31:19
2019-07-05 11:31:12
2019-07-05 11:31:07
2019-07-05 11:31:01
2019-07-05 11:29:15
2019-07-05 11:20:25
2019-07-05 11:20:18
2019-07-05 11:20:09
2019-07-05 11:19:54
2019-07-05 11:19:50
2019-07-05 11:18:38
2019-07-05 11:18:32
2019-07-05 11:09:30
लोकसभा चुनाव-2019 में दिखी 'नए भारत' बनाने की चाह : वित्त मंत्री
2019-07-05 11:02:05
लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रही हैं बजट-2019
2019-07-05 10:57:13
केंद्रीय कैबिनेट में बजट-2019 को मिली औपचारिक मंजूरी
2019-07-05 10:46:42
आम बजट-2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता भी पहुंचे संसद भवन
2019-07-05 10:42:16
बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू
आम बजट पेश करने से पहले संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है.
2019-07-05 10:37:48
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे संसद भवन, 11 बजे पेश होगा बजट
2019-07-05 10:36:46
संसद भवन पहुंची आम बजट-2019 की प्रतियां
2019-07-05 10:32:48
बजट पेश करने से पहले संसद के बाहर वित्त मंत्री और अन्य अधिकारी
2019-07-05 10:16:04
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय के बाहर वित्त मंत्री और अन्य अधिकारी
2019-07-05 10:12:29
बजट से पहले नई दिल्ली में अनुराग ठाकुर ने की पूजा
2019-07-05 10:11:44
सेंसेक्स में 119.15 अंकों का उछाल
2019-07-05 09:46:40
live union budget 2019: राष्ट्रपति से मिलने पहुंची वित्त मंत्री
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति से भेंट की.
2019-07-05 14:45:23
दो से पांच करोड़ रुपये की आय पर अतिरिक्त टैक्स
- नीतियों और योजनाओं के लिए अलग से घोषणा नहीं की गई. बजट परिपत्र में विवरण मौजूद.
- योजनाओं के लिए क्राउड सोर्सिंग से मिली मदद, सरकार को मिला लाभ.
- वित्तीय घाटा 3.4 प्रतिशत से घटकर 3.3 फीसदी पर आया. वित्त मंत्री ने सबसे अंत में फाइनांस बिल भी पेश किया.
- कस्टम्स कानून में कुछ सुधारों का प्रस्ताव.
- GST के दो साल पूरे हो चुके हैं.
- जीएसटी के पहले के कई कानूनी मामले अदालतों में लंबित हैं.
- लंबित कानूनी मामलों के त्वरित निपटारे के लिए लीगेसी डिस्प्यूट रिजॉल्यूशन स्कीम (LDRS) का प्रस्ताव.
- टैक्स रिटर्न भरने के लिए पैन कार्ड की जरूरत नहीं है.
2019-07-05 13:20:50
2022 तक सबके लिए आवास का लक्ष्य, 1.95 करोड़ आवास उपलब्ध कराए जाएंगे
- एफपीआई निवेश की सीमा 24 प्रतिशत से बढ़ाकर क्षेत्रीय विदेशी निवेश सीमा तक करने का प्रस्ताव.
- भारत में अध्ययन नामक कार्यक्रम के शुभारंभ का प्रस्ताव.
- में देश में अनुसंधान को प्रोत्साहन और सहयोग देने के लिए एक नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना का प्रस्ताव.
- 2022 तक डेडिकेटिड फ्रेट कॉरिडोर पार्ट योजना पूरी होगी.
- स्वच्छ भारत मिशन ने राष्ट्र की आत्मा को छुआ है.
- प्रत्येक ग्राम में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छ भारत मिशन के विस्तार का प्रस्ताव.
2019-07-05 12:54:34
टॉप-200 में भारत के तीन संस्थान, शिक्षा पर 400 करोड़ का निवेश
- पेट्रोल-डीजल पर एक-एक रुपये एक्सट्रा सेस लगाने का एलान.
- जल शक्ति मंत्रालय वर्ष 2024 तक सभी परिवारों को जल की सुनिश्चित आपूर्ति के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर कार्य करेगा.
- भारत की जल सुरक्षा और नागरिकों को स्वच्छ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है
- 2019-20 के दौरान 100 नए बांस, मधु और खादी समूह की स्थापना की जाएगी
- ग्राम सड़क योजना के तहत 80,250 करोड़ रुपये के अनुमानित लागत से सवा लाख करोड़ किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा
- प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से सुदृढ़ मत्स्यिकी ढ़ांचे की स्थापना की जाएगी
- वित्त मंत्री स्टार्टअप और स्टैंडअप के मुद्दे पर कहा कि हम स्टार्टअप के लिए देश के राष्ट्रीय प्रसारक डीडी नेशनल पर एक विशेष कार्यक्रम को प्रारंभ करने का प्रस्ताव देते हैं. ये चैनल स्टार्ट अप्स के द्वारा संचालित किया जाएगा.
- सरकार का उद्देश्य देश के नागरिकों के जीवन में अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराना है ताकि वे खुशहाल जीवन जी सके.
- उच्चतर शिक्षा के लिए दुनिया के प्रमुख 200 संस्थानों में से तीन संस्थान, दो IIT और एक बेंगलुरु का IISC हमारे देश में है.
- वर्ष 2019-20 के लिए 'विश्व श्रेणी संस्थान' के अंतर्गत 400 करोड़ की धनराशि प्रदान की गई है.
2019-07-05 12:48:51
यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है, हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है : वित्त मंत्री
- हमारा ध्यान वैधानिक लाभ कमाने पर नहीं है. पॉलिसी पैरालिसिस, लाइसेंस कोटा और नियंत्रित राज के दिन खत्म हो चुके हैं.
- आपसी सहमति, विश्वास से हमें लाभ मिलेगा. पिछले अनुभवों से सीख कर हम लगातार विकास हासिल कर सकते हैं.
- भारत माला, सागर माला और UDAN जैसी योजनाओं से ग्रामीण और शहरी भेद खत्म हो रहा है.
- हमारे परिवहन संरचना में भी सुधार हो रहा है.
- वित्त मंत्री ने चाणक्य नीति सूत्र का जिक्र किया. उन्होंने कहा 'कार्य पुरुषा करेना लक्ष्यम संपदाते.' दृढ़ निश्चय के साथ हम हर काम कर पूरा सकते हैं.
- एक ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनने में हमें 55 साल लगे.
- जब दिलों में आशा, भरोसा और आकांक्षा भरी तो पांच साल में ही हमने एक ट्रिलियन और जोड़ दिए.
- भारत की अर्थव्यवस्था इसी साल तीन ट्रिलियन की बन जाएगी. ये दुनिया में छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. पांच साल पहले हम 11वें नंबर पर थे.
- नरेंद्र मोदी की अगुवाई में NDA सरकार ने पहले कार्यकाल में प्रदर्शन करने वाली सरकार बनी.
- 2014-2019 के दौरान हमने नवीन सेंटर स्टेट डायनेमिक्स मुहैया कराया.
- लोकसभा चुनाव-2019 में भारत के मतदाताओं ने 'न्यू इंडिया' के लिए वोट किया.
2019-07-05 12:32:21
2018-2030 तक रेलवे में 50 लाख करोड़ के निवेश की जरूरत : वित्त मंत्री
- पीपीपी के आधार पर पैंसेजर और माल ढुलाई क्षेत्रों का तेज विकास.
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान के तहत 1.5 करोड़ रुपये से कम टर्नओवर वाले लोगों के लिए पेंशन का प्रावधान.
- 2015 में UDAY लॉन्च किया. इसका मकसद DISCOMs में बदलाव लाना था.
- क्रॉस सब्सिडी, सर चार्ज, अवांछित ड्यूटी जैसी चीजें हटाने के लिए राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करेंगे.
- नेशनल हाइवे प्रोग्राम की व्यापक रिस्ट्रक्चरिंग के जरूरी, योजना बनाएंगे. इससे नेशनल हाईवे वांछित क्षमता की नेशनल हाइवे ग्रिड बनाने में मदद मिलेगी.
- माल ढुलाई के लिए नदियों के प्रयोग पर ध्यान दे रही है सरकार, इससे रोड औ रेलवे में होने वाले जाम से निजात मिलेगी.
2019-07-05 12:13:19
कई क्षेत्रों में सब्सिडी के लिए सरकार ने किया बजट आवंटन
- रिजर्व बैंक और SEBI के साथ मिलकर काम करेगी सरकार
- कॉरपोरेट ट्राई पार्टी रेपो मार्केट को सुदृढ़ करने के लिए केंद्र सरकार RBI और SEBI के साथ काम करेगी.
- इससे स्टॉक एक्सचेंज को AA रेटेड बॉन्ड और कोलैटरल स्वीकार करने में मदद मिलेगी.
- उड्डयन, मीडिया, एनिमेशन क्षेत्र में FDI बढ़ाने पर विचार कर रही है सरकार
- AVGC और इंश्योरेंस सेक्टर में भी FDI की सीमा बढ़ाने पर जोर
- इंश्योरेंस में मध्यस्थता करने वालों के लिए 100 फीसदी FDI पर विचार
- दो प्रतिशत इंट्रेस्ट सब्सिडी के लिए 350 करोड़ आवंटित किए गए. इसका लाभ GST रजिस्टर्ड MSME को मिलेगा.
2019-07-05 12:02:13
अलग-अलग क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं की जानकारी दे रही हैं वित्त मंत्री
- अंतरिक्ष की महाशक्ति बन कर उभरा है भारत, अब समय इसका वाणिज्यिक उपयोग करने की है.
- अंतरिक्ष का वाणिज्यिक उपयोग के लिए NSIL का गठन किया गया है. ये ISRO का लाभ लेगा.
- बदलते आर्थिक परिदृश्य में ग्रामीण बाजार और सड़कों पर ध्यान देने की जरूरत है.
- प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में 1.25 लाख किलोमीटर सड़क बनाने का लक्ष्य है. ये अगले पांच साल के लिए है.
- भारत में वैश्विक निवेशकों की समिट आयोजित करेंगे. नेशनल इंवेस्टमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (NIIF) इसमें अहम भूमिका में होगा.
- लिस्टेड कंपनियों में पब्लिक शेयर होल्डिंग बढ़ाने का ये सही समय है. हमने SEBI से 25 फीसदी की सीमा बढ़ाकर 35 फीसदी करने को कहा है.
- FAME-II की योजना इलेक्ट्रिकल वाहनों को तेजी से अपनाने के लिए है. इसके लिए सही प्रोत्साहन और चार्जिंग संरचना बनाई जाएगी.
- कॉरपोरेट बॉन्ड व्यापार के प्लेटफॉर्म को यूजर फ्रेंडली बनाने पर जोर दिया जाएगा. इसमें ISI नंबर कैप करने के मुद्दे पर भी ध्यान दिया जाएगा.
2019-07-05 11:45:57
गैस सब्सिडी पर वित्त मंत्री का बयान
बिंदुवार पढ़ें बजट-2019 का विवरण:
- हमारी अर्थव्यवस्था 2014 में 1.85 खरब डॉलर से 2.7 खरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंची.
- सरकार ने जनभागीदारी, न्यूनतम सरकार अधिकतम अभिशासन के साथ टीम इंडिया के तौर पर कार्य किया.
- स्वस्थ समाज की परिकल्पना के तहत आयुष्मान भारत, सुपोषित महिलाएं और बच्चे और नागरिकों की सुरक्षा को अहम स्थान दिया गया.
- खाद्यानों, दलहनों, तिलहनों, फलों और सब्जियों की स्व-पर्याप्तता और निर्यात पर विशेष रूप से जोर दिया गया.
- मेक इन इंडिया के तहत जल, जल प्रबंधन, स्वच्छ नदियां, ब्लू इकॉनोमी, अतंरिक्ष कार्यक्रम, गगनयान, चंद्रयान और सेटेलाइट कार्यक्रमों पर खासतौर पर ध्यान दिया गया.
- हमारा उद्देश्य मजबूत देश के लिए मजबूत नागरिक बनाना है.
- 2014-19: खाद्य सुरक्षा पर प्रतिवर्ष औसत से दोगुना खर्च किया गया.
- 2014-2019: हमने केंद्र राज्य गतिशीलता, सहकारी संघवाद, जीएसटी परिषद, राजकोषीय अनुशासन को प्रतिबद्धता प्रदान की.
- इस चुनाव में मतदान का प्रतिशत सबसे अधिक रहा, सभी वर्गों के मतदाताओं का साथ मिला.
- 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर तक की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने का लक्ष्य.
- बुनियादी ढ़ांचे में भारी निवेश, डिजिटल अर्थव्यवस्था, रोजगार सृजन पर ध्यान.
- नागरिकों का ह्दय आशाओं, विश्वास और आकांक्षाओं से परिपूर्ण है.
- वर्तमान में भारत विश्व की छठी अर्थव्यवस्था है, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था तक पहुंचने के लिए संरचनात्मक सुधार जरूरी हैं.
2019-07-05 11:38:18
औद्योगिक क्षेत्रों के लिए वित्त मंत्री ने बताई योजनाएं
2019-07-05 11:36:32
2019-07-05 11:31:23
2019-07-05 11:31:19
2019-07-05 11:31:12
2019-07-05 11:31:07
2019-07-05 11:31:01
2019-07-05 11:29:15
2019-07-05 11:20:25
2019-07-05 11:20:18
2019-07-05 11:20:09
2019-07-05 11:19:54
2019-07-05 11:19:50
2019-07-05 11:18:38
2019-07-05 11:18:32
2019-07-05 11:09:30
लोकसभा चुनाव-2019 में दिखी 'नए भारत' बनाने की चाह : वित्त मंत्री
2019-07-05 11:02:05
लोकसभा में वित्त मंत्री सीतारमण पेश कर रही हैं बजट-2019
2019-07-05 10:57:13
केंद्रीय कैबिनेट में बजट-2019 को मिली औपचारिक मंजूरी
2019-07-05 10:46:42
आम बजट-2019 : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के माता-पिता भी पहुंचे संसद भवन
2019-07-05 10:42:16
बजट पेश करने से पहले केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू
आम बजट पेश करने से पहले संसद भवन में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक शुरू हो चुकी है.
2019-07-05 10:37:48
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे संसद भवन, 11 बजे पेश होगा बजट
2019-07-05 10:36:46
संसद भवन पहुंची आम बजट-2019 की प्रतियां
2019-07-05 10:32:48
बजट पेश करने से पहले संसद के बाहर वित्त मंत्री और अन्य अधिकारी
2019-07-05 10:16:04
बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्रालय के बाहर वित्त मंत्री और अन्य अधिकारी
2019-07-05 10:12:29
बजट से पहले नई दिल्ली में अनुराग ठाकुर ने की पूजा
2019-07-05 10:11:44
सेंसेक्स में 119.15 अंकों का उछाल
2019-07-05 09:46:40
live union budget 2019: राष्ट्रपति से मिलने पहुंची वित्त मंत्री
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज केंद्रीय बजट पेश कर रही हैं. ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट है. वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर समेत वित्त मंत्रालय के अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्रपति से भेंट की.