नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि 2020-21 में स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर, ऑल्टो और डिजायर बिक्री के लिहाज से शीर्ष पांच मॉडल बनकर उभरे हैं.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि 1.72 लाख इकाइयों के साथ स्विफ्ट पहले स्थान पर है, जबकि बलेनो 1.63 लाख इकाइयों के साथ दूसरे स्थान पर रही.
मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बताया कि 1.60 लाख इकाइयों के साथ वैगनआर तीसरे स्थान पर रही. इस दौरान ऑल्टो और डिजायर की क्रमशः 1.59 लाख इकाइयां और 1.28 लाख इकाइयां बिकीं.
एमएसआई ने बताया कि इन मॉडलों ने 2020-21 में कुल यात्री वाहनों की बिक्री में लगभग 30 प्रतिशत का योगदान दिया.
कंपनी ने कहा कि लगातार चौथे साल बिक्री के लिहाज से भारत की शीर्ष पांच गाड़ियां उसकी हैं.
ये भी पढ़ें : शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट से निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे
एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बावजूद 2020-21 में बिक्री के लिहाज से शीर्ष पांच यात्री वाहन मारुति सुजुकी के हैं.
उन्होंने कहा कि 2020 अर्थव्यवस्था के लिए नई चुनौतियां लाया, लेकिन ग्राहकों का विश्वास मारुति सुजुकी पर अटूट रहा.