नई दिल्ली: देश भर में हो रही भारी बारिश और बाढ़ का असर अब सब्जियों की कीमतों पर पड़ रहा है. राजधानी दिल्ली में भी मानसून आ गया है और भारी बरसात हो रही है. ऐसे में दिल्ली वालों के ऊपर महंगाई की मार भी पड़ रही है. राजधानी दिल्ली में ₹60 से ₹80 किलो टमाटर बिक रहा है.
मंडी में टमाटर की कीमत ₹60 है तो वहीं लोकल मार्केट में टमाटर ₹80 किलो तक बिक रहा है. हालांकि सरकार ने टमाटर की कीमतों पर कंट्रोल करने के लिए सफल के आउटलेट पर ₹40 किलो के हिसाब से टमाटर बेचना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें- पी-नोट्स के जरिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेश जून अंत में घट कर 81,913 करोड़ रुपये पर
उत्तर भारत में मॉनसून आने की बाद भारी बरसात की वजह से टमाटर की फसलें बड़ी तादाद में बर्बाद हुई है. जिसकी वजह से राजधानी दिल्ली में टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगी. फिलहाल राजधानी दिल्ली में टमाटर 60 से ₹80 किलो तक बिक रहा है.
बारिश की वजह से महंगी हुई सब्जियां
ईटीवी भारत की टीम रियलिटी चेक के लिए मिंटो रोड की सब्जी मंडी गई और वहां के टमाटर विक्रेताओं से बात की. टमाटर विक्रेताओं का कहना है कि भारी बरसात की वजह से बहुत सी टमाटर की फसल खराब हो गई, जिस वजह से टमाटर के दाम महंगे हो गए है.
मामले में हमने मंडी में आए खरीददारों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इस महंगाई की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए. ऐसे में गरीब आदमी कैसे गुजर बसर कर पाएगा.