ETV Bharat / business

एयर इंडिया के 57 पायलटों को निकाले जाने के बीच सहायक कंपनी कर रही भर्ती

एलायंस एयर ने पिछले हफ्ते कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर की रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया था, जिस दिन इसकी मूल कंपनी एयर इंडिया ने 57 भूखंडों के लिए समाप्ति पत्र जारी किए थे. भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर तक खत्म हो जाएगी.

एयर इंडिया के 57 पायलटों को निकाले जाने के बीच सहायक कंपनी कर रही भर्ती
एयर इंडिया के 57 पायलटों को निकाले जाने के बीच सहायक कंपनी कर रही भर्ती
author img

By

Published : Aug 17, 2020, 10:04 PM IST

नई दिल्ली: जहां एक तरफ 57 पायलट एयर इंडिया द्वारा अपनी सेवाओं को समाप्त करने का विरोध कर रहे हैं, वहीं इसकी सहायक कंपनी एलायंस एयर ने कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है.

एलायंस एयर ने पिछले हफ्ते कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर की रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया था, जिस दिन इसकी मूल कंपनी एयर इंडिया ने 57 भूखंडों के लिए समाप्ति पत्र जारी किए थे. भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर तक खत्म हो जाएगी.

एअर इंडिया ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा था कि 57 पायलटों एयरलाइन की सेवाओं से "ग्रीनर पेस्ट्रीज" या "इस्तीफे" की मांग की थी.

एयर इंडिया ने एक मीडिया बयान में कहा, "पायलटों में स्थायी और संविदा वाले लोग शामिल हैं. कुछ पायलटों ने बाद में इस्तीफे वापस ले लिए थे. एयर इंडिया को अब इन पायलटों की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और अब उन्होंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है."

ये भी पढ़ें: साउथ कोरियन कंपनी यूपी में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट

इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए), एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राजीव बंसल को एक पत्र में शुक्रवार को कहा गया कि कंपनी के संचालन मैनुअल और सेवा नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्मिक विभाग से लगभग 50 पायलटों को अवैध समाप्ति पत्र प्राप्त हुए हैं.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: जहां एक तरफ 57 पायलट एयर इंडिया द्वारा अपनी सेवाओं को समाप्त करने का विरोध कर रहे हैं, वहीं इसकी सहायक कंपनी एलायंस एयर ने कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती शुरू कर दी है.

एलायंस एयर ने पिछले हफ्ते कमांडर और फर्स्ट ऑफिसर की रिक्तियों के लिए विज्ञापन दिया था, जिस दिन इसकी मूल कंपनी एयर इंडिया ने 57 भूखंडों के लिए समाप्ति पत्र जारी किए थे. भर्ती प्रक्रिया 18 सितंबर तक खत्म हो जाएगी.

एअर इंडिया ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए कहा था कि 57 पायलटों एयरलाइन की सेवाओं से "ग्रीनर पेस्ट्रीज" या "इस्तीफे" की मांग की थी.

एयर इंडिया ने एक मीडिया बयान में कहा, "पायलटों में स्थायी और संविदा वाले लोग शामिल हैं. कुछ पायलटों ने बाद में इस्तीफे वापस ले लिए थे. एयर इंडिया को अब इन पायलटों की सेवाओं की आवश्यकता नहीं है और अब उन्होंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है."

ये भी पढ़ें: साउथ कोरियन कंपनी यूपी में लगाएगी इलेक्ट्रिक वाहन प्लांट

इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए), एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, राजीव बंसल को एक पत्र में शुक्रवार को कहा गया कि कंपनी के संचालन मैनुअल और सेवा नियमों का उल्लंघन करते हुए कार्मिक विभाग से लगभग 50 पायलटों को अवैध समाप्ति पत्र प्राप्त हुए हैं.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.