ETV Bharat / business

कश्मीर से छह लाख टन फल तीन माह में बाहर भेजा गया: प्रधान सचिव - Sheep

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार अगस्त में घाटी से 5,070 ट्रकों में 66,492 टन फलों की निकासी हुई.सितंबर महीने में 11,837 ट्रकों में 1,64,072.66 टन फलों की निकासी की गयी. अक्टूबर में 20 तारीख तक 24,765 ट्रकों में 3,57,558.30 टन फलों की निकासी हुई.

कश्मीर से छह लाख टन फल तीन माह में बाहर भेजा गया: प्रधान सचिव
author img

By

Published : Oct 26, 2019, 12:56 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 1:02 PM IST

श्रीनगर: कश्मीर घाटी से पिछले तीन महीनों में करीब छह लाख टन ताजा फलों की खेप बाहर भेजी गयी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने पिछले 11 दिनों में दक्षिण कश्मीर में तीन ट्रक डाइवर सहित चार गैर-कश्मीरियों की हत्या की है. ये ट्रक ड्राइवर सेब की ढुलाई के लिए वहां गए थे. उनके ट्रकों को जला दिया गया.

ये भी पढ़ें- फिच ने 2019-20 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.5 प्रतिशत किया

प्रवक्ता ने कहा, "पिछले तीन महीनों में 41,672 ट्रक में 5,88,123 टन ताजे फलों की खेप कश्मीर घाटी से बाहर भेजी गयी है."

पशु, भेड़, मत्स्य और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव असगर हसन सामून ने यहां एक बैठक में घाटी से फलों की निकासी के लिए परिवहन सुविधाओं का जायजा लिया. बैठक में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, सोपोर, बारामूला, चरारी शरीफ, पुलवामा और परिमपोरा के फल उत्पादक यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार अगस्त में घाटी से 5,070 ट्रकों में 66,492 टन फलों की निकासी हुई.सितंबर महीने में 11,837 ट्रकों में 1,64,072.66 टन फलों की निकासी की गयी. अक्टूबर में 20 तारीख तक 24,765 ट्रकों में 3,57,558.30 टन फलों की निकासी हुई.

सामून ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर फलों की ढुलाई के लिए भाढ़े की स्थापित दरों का अनुपालन करें.

उन्होंने अधिकारियों को राजमार्गों पर फलों के ट्रकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भी कहा.

श्रीनगर: कश्मीर घाटी से पिछले तीन महीनों में करीब छह लाख टन ताजा फलों की खेप बाहर भेजी गयी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने पिछले 11 दिनों में दक्षिण कश्मीर में तीन ट्रक डाइवर सहित चार गैर-कश्मीरियों की हत्या की है. ये ट्रक ड्राइवर सेब की ढुलाई के लिए वहां गए थे. उनके ट्रकों को जला दिया गया.

ये भी पढ़ें- फिच ने 2019-20 के लिये आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.5 प्रतिशत किया

प्रवक्ता ने कहा, "पिछले तीन महीनों में 41,672 ट्रक में 5,88,123 टन ताजे फलों की खेप कश्मीर घाटी से बाहर भेजी गयी है."

पशु, भेड़, मत्स्य और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव असगर हसन सामून ने यहां एक बैठक में घाटी से फलों की निकासी के लिए परिवहन सुविधाओं का जायजा लिया. बैठक में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, सोपोर, बारामूला, चरारी शरीफ, पुलवामा और परिमपोरा के फल उत्पादक यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार अगस्त में घाटी से 5,070 ट्रकों में 66,492 टन फलों की निकासी हुई.सितंबर महीने में 11,837 ट्रकों में 1,64,072.66 टन फलों की निकासी की गयी. अक्टूबर में 20 तारीख तक 24,765 ट्रकों में 3,57,558.30 टन फलों की निकासी हुई.

सामून ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर फलों की ढुलाई के लिए भाढ़े की स्थापित दरों का अनुपालन करें.

उन्होंने अधिकारियों को राजमार्गों पर फलों के ट्रकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भी कहा.

Intro:Body:

कश्मीर से छह लाख टन फल तीन माह में बाहर भेजा गया: जम्मू-कश्मीर सरकार

श्रीनगर: कश्मीर घाटी से पिछले तीन महीनों में करीब छह लाख टन ताजा फलों की खेप बाहर भेजी गयी है. एक सरकारी प्रवक्ता ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

आतंकवादियों ने पिछले 11 दिनों में दक्षिण कश्मीर में तीन ट्रक डाइवर सहित चार गैर-कश्मीरियों की हत्या की है. ये ट्रक ड्राइवर सेब की ढुलाई के लिए वहां गए थे. उनके ट्रकों को जला दिया गया.

ये भी पढ़ें- 

प्रवक्ता ने कहा, "पिछले तीन महीनों में 41,672 ट्रक में 5,88,123 टन ताजे फलों की खेप कश्मीर घाटी से बाहर भेजी गयी है." 

पशु, भेड़, मत्स्य और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव असगर हसन सामून ने यहां एक बैठक में घाटी से फलों की निकासी के लिए परिवहन सुविधाओं का जायजा लिया. बैठक में कुलगाम, शोपियां, अनंतनाग, सोपोर, बारामूला, चरारी शरीफ, पुलवामा और परिमपोरा के फल उत्पादक यूनियनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस बार अगस्त में घाटी से 5,070 ट्रकों में 66,492 टन फलों की निकासी हुई.सितंबर महीने में 11,837 ट्रकों में 1,64,072.66 टन फलों की निकासी की गयी. अक्टूबर में 20 तारीख तक 24,765 ट्रकों में 3,57,558.30 टन फलों की निकासी हुई.

सामून ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि ट्रक चालक जम्मू-कश्मीर के भीतर और बाहर फलों की ढुलाई के लिए भाढ़े की स्थापित दरों का अनुपालन करें.

उन्होंने अधिकारियों को राजमार्गों पर फलों के ट्रकों की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए भी कहा.

 


Conclusion:
Last Updated : Oct 26, 2019, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.