मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नीतिगत घोषणा से पहले इंफोसिस, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और टाटा स्टील जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते बृहस्पतिवार को सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 110 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान बीएसई सूचकांक 111.34 अंक या 0.19 प्रतिशत बढ़कर 58,577.31 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी भी 34 अंक या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 17,497.80 के स्तर पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में हुई. इसके अलावा इंफोसिस, टाटा स्टील, एचडीएफसी बैंक, सन फार्मा, एचडीएफसी और एनटीपीसी भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल रहे. दूसरी ओर मारुति, एशियन पेंट्स, बजाज फिनसर्व और भारती एयरटेल में गिरावट देखी गई.
पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 657.39 अंक या 1.14 प्रतिशत बढ़कर 58,465.97 पर, और एनएसई निफ्टी 197.05 अंक या 1.14 फीसदी उछलकर 17,463.80 के स्तर पर बंद हुआ था. अन्य एशियाई बाजारों में सोल और टोक्यो मध्य सत्र के सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे.
(पीटीआई-भाषा)
यह भी पढ़ें- उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने सेंसोडाइन, नापतोल के विज्ञापन पर रोक लगाई