मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रूख और मारुति, इंफोसिस और टीसीएस जैसे बड़े शेयरों के लाभ में जाने से सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 264 अंक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 264.02 अंक या 0.45 फीसदी चढ़कर 58,127.95 पर था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 66.3 अंक या 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,353.35 पर आ गया.
सेंसेक्स में मारुति सुजुकी इंडिया, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, इंफोसिस, टाइटन, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस तथा एचसीएल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर लाभ में थे.दूसरी ओर, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा बैंक, पॉवर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनीलिवर लिमिटेड के शेयर नुकसान में थे. पिछले सत्र में, तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,047.28 अंक यानी 1.84 प्रतिशत उछलकर 57,863.93 अंक पर बंद हुआ था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 311.70 अंक यानी 1.84 प्रतिशत चढ़कर 17,287.05 अंक पर बंद हुआ था.
पढ़ें : तेल कंपनियों ने दी राहत की खबर, नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के खुदरा रेट
होली के त्योहार के कारण शुक्रवार को शेयर बाजार बंद रहा था. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 2.71 प्रतिशत बढ़कर 110.8 डॉलर प्रति बैरल हो गया. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को शुद्ध आधार पर 2,800.14 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.