नई दिल्ली: भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने मगध स्टॉक एक्सचेंज को शेयर बाजार कारोबार बंद करने की बुधवार की अनुमति दी है.
नियामक ने कहा है कि मगध स्टॉक एक्सचेंज (एमएसई) शेयर बाजार को बंद करने की सभी शर्तों को पूरा करता है और शेयर-बाजार संचालन के कारोबार से बाहर सकता है.
ये भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट ने मुंबई में ऑनलाइन किराना स्टोर 'सुपरमार्ट' शुरू किया
कारोबार बंद करने के बाद बाजार अपनी संपत्तियों को बेचकर बकाये का भुगतान कर सकता है. एमएसई को दिसंबर 1986 में पांच साल के लिये स्टॉक एक्सचेंज के तौर पर मान्यता दी गई थी.
आखरी बार इसका नवीनीकरण दिसंबर 2005 में एक साल के लिये किया गया था.