ETV Bharat / business

दिल्ली, मुंबई और सूरत में भी सी-प्लेन की सेवा बहुत जल्द, सरकार ने मांगा आवेदन - सूरत

सरकार के रूट प्लान के अनुसार, दिल्ली से टिहरी, दिल्ली से श्रीनगर (यूके), मुंबई से शिरडी, मुंबई से लोनावाला, सूरत से द्वारका, सूरत से मांडवी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से सटे द्वीप आदि अन्य पर्यटन स्थलों के लिए सी-प्लेन उड़ेंगे.

दिल्ली, मुंबई और सूरत से जल्द ही उड़ान भरेंगी सी-प्लेन, सरकार ने मांगी निविदा
दिल्ली, मुंबई और सूरत से जल्द ही उड़ान भरेंगी सी-प्लेन, सरकार ने मांगी निविदा
author img

By

Published : Jan 2, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Jan 2, 2021, 7:18 PM IST

नई दिल्ली : गुजरात के नर्मदा जिले में स्टेट ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच पहली सी-प्लेन सेवाओं के शुभारंभ के बाद, सरकार ने सागरमाला सीप्लेन सर्विसेज (एसएसपीएस) के लिए विमानन कंपनियों से पसंद की अभिव्यक्ति (ईओवाई) आमंत्रित की है. यह दिल्ली से टिहरी, दिल्ली से श्रीनगर (यूके), मुंबई से शिरडी, मुंबई से लोनावाला, सूरत से द्वारका, सूरत से मांडवी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से सटे द्वीप आदि पर सुविधा उपलब्ध कराएगी.

पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने भारत में एसएसपीएस के संयुक्त विकास और संचालन के लिए सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के साथ एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) बनाने के लिए इच्छुक ऑपरेटरों से 22 जनवरी, 2021 तक प्रतिक्रिया मांगी है.

ईओआई दस्तावेज में कहा गया है, "एसपीवी में आवश्यक भूस्खलन और पानी के बुनियादी ढांचे (जैसे फ्लोटिंग जेटी, सी-प्लेन पार्किंग स्पेस और सी-प्लेन के रखरखाव के लिए सुविधा, वेटिंग रूम, सुरक्षा, सुरक्षा उपकरण आदि) के विकास और संचालन और सी-प्लेन के खरीद / पट्टे और संचालन में शामिल होगा."

सरकार के रूट प्लान के अनुसार, दिल्ली से टिहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड) और चंडीगढ़, श्रीनगर (उत्तराखंड) से केदारनाथ / बद्रीनाथ, चंडीगढ़ से डलहौजी और पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए सी-प्लेन उड़ेंगे.

मुंबई से, यात्री शिरडी, गणपतिपुले, लोनावाला और अन्य पर्यटन स्थानों के लिए उड़ान भर सकते हैं. सूरत से द्वारका, मांडवी और कांडला तक कनेक्टिविटी होगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बंदरगाह मंत्रालय, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने देश के सी-प्लेन बुनियादी ढांचे की योजना के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अंतर-मंत्रालयी बैठक की थी.

ये भी पढ़ें : दिसंबर में 6.03 करोड़ ई-इनवॉयस निकाले गए

पिछले हफ्ते, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएस खारोला और संयुक्त सचिव उषा पाढे ने भी गुजरात के अधिकारियों, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ बैठक की.

गौरतलब है कि गुजरात में सी-प्लेन के संचालन को विमान रखरखाव के कारण नवंबर में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और एयरलाइन ने 27 दिसंबर, 2020 से फिर से अपना परिचालन शुरू किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले में स्टेट ऑफ़ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया था.

वर्तमान में, स्पाइसजेट ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) - उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 18 सी-प्लेन रूट हासिल किए हैं, जो इसके सहायक स्पाइस शटल द्वारा संचालित किया जाता है.

नई दिल्ली : गुजरात के नर्मदा जिले में स्टेट ऑफ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच पहली सी-प्लेन सेवाओं के शुभारंभ के बाद, सरकार ने सागरमाला सीप्लेन सर्विसेज (एसएसपीएस) के लिए विमानन कंपनियों से पसंद की अभिव्यक्ति (ईओवाई) आमंत्रित की है. यह दिल्ली से टिहरी, दिल्ली से श्रीनगर (यूके), मुंबई से शिरडी, मुंबई से लोनावाला, सूरत से द्वारका, सूरत से मांडवी, अंडमान और निकोबार और लक्षद्वीप से सटे द्वीप आदि पर सुविधा उपलब्ध कराएगी.

पोर्ट, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय ने भारत में एसएसपीएस के संयुक्त विकास और संचालन के लिए सागरमाला डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड (एसडीसीएल) के साथ एक विशेष उद्देश्य वाहन (एसपीवी) बनाने के लिए इच्छुक ऑपरेटरों से 22 जनवरी, 2021 तक प्रतिक्रिया मांगी है.

ईओआई दस्तावेज में कहा गया है, "एसपीवी में आवश्यक भूस्खलन और पानी के बुनियादी ढांचे (जैसे फ्लोटिंग जेटी, सी-प्लेन पार्किंग स्पेस और सी-प्लेन के रखरखाव के लिए सुविधा, वेटिंग रूम, सुरक्षा, सुरक्षा उपकरण आदि) के विकास और संचालन और सी-प्लेन के खरीद / पट्टे और संचालन में शामिल होगा."

सरकार के रूट प्लान के अनुसार, दिल्ली से टिहरी, श्रीनगर (उत्तराखंड) और चंडीगढ़, श्रीनगर (उत्तराखंड) से केदारनाथ / बद्रीनाथ, चंडीगढ़ से डलहौजी और पंजाब और हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों के लिए सी-प्लेन उड़ेंगे.

मुंबई से, यात्री शिरडी, गणपतिपुले, लोनावाला और अन्य पर्यटन स्थानों के लिए उड़ान भर सकते हैं. सूरत से द्वारका, मांडवी और कांडला तक कनेक्टिविटी होगी.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय और बंदरगाह मंत्रालय, शिपिंग और जलमार्ग मंत्रालय के अधिकारियों ने देश के सी-प्लेन बुनियादी ढांचे की योजना के लिए दिसंबर के तीसरे सप्ताह में अंतर-मंत्रालयी बैठक की थी.

ये भी पढ़ें : दिसंबर में 6.03 करोड़ ई-इनवॉयस निकाले गए

पिछले हफ्ते, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएस खारोला और संयुक्त सचिव उषा पाढे ने भी गुजरात के अधिकारियों, भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ बैठक की.

गौरतलब है कि गुजरात में सी-प्लेन के संचालन को विमान रखरखाव के कारण नवंबर में अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया था और एयरलाइन ने 27 दिसंबर, 2020 से फिर से अपना परिचालन शुरू किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर को गुजरात के नर्मदा जिले में स्टेट ऑफ़ यूनिटी और अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट के बीच एयरलाइन की सी-प्लेन सेवा का उद्घाटन किया था.

वर्तमान में, स्पाइसजेट ने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम (आरसीएस) - उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत 18 सी-प्लेन रूट हासिल किए हैं, जो इसके सहायक स्पाइस शटल द्वारा संचालित किया जाता है.

Last Updated : Jan 2, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.