नई दिल्ली : स्कूटर ग्लोबल कंपनी का अपने नए उद्यम से चालू वित्त वर्ष में 200 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है. फिलहाल स्कूटर के दिल्ली, गुरुग्राम, हैदराबाद और जयपुर में नौ ग्रेड-ए के केंद्र हैं जिनमें सीटों की क्षमता 5,500 की है. कंपनी ने इन्हें बड़ी-बड़ी कंपनियों को पट्टे पर दिया हुआ है.
अपने कारोबार के विस्तार के तहत गुरुग्राम की कंपनी ने एक नए खंड स्कूटर फिनसेव की शुरुआत की है जिसके तहत कंपनियों को पूर्ण कार्यालय समाधान की पेशकश की जा रही है. स्कूटर फिनसेव के राष्ट्रीय प्रमुख राहुल सरीन ने कहा कि स्कूटर फिनसेव एक विशिष्ट वित्तीय मॉडल की पेशकश करती है. इसके तहत फिटआउट की सेवाओं के रूप में पेशकश की गई है.
यह भी पढ़े-बैंक कर्मियों को मिलेगी 10 दिनों की सरप्राइज छुट्टी, पर सभी को नहीं
इसके ग्राहक प्रीमियम ऑफिस फिटआउट की सेवाएं बिना उनका स्वामित्व रखे ले सकते हैं. सरीन ने कहा कि स्कूटर ग्लोबल प्रबंधित कार्यालय श्रेणी में प्रमुख कंपनी है. वहीं स्कूटर फिनसेव कार्यालय उद्योग के सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं- निवेश और लागत दक्षता पर ध्यान केंद्रित करेगी.
(पीटीआई-भाषा)