नई दिल्ली : अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (Reliance Industries Ltd.) नए ऊर्जा कारोबार में 75 हजार करोड़ रुपये निवेश करने की जो योजना बनायी है उससे उसके नए ऊर्जा कारोबार का कुल मूल्यांकन 36 अरब डॉलर या 2.6 लाख करोड़ रुपये हो जाएगा.
तेल से लेकर पेट्रोरसायन (ओ2सी), ईंधन संयंत्र एवं ईंधन खुदरा व्यापार तथा डिजिटल सेवाओं का कारोबार करने वाली रिलायंस अब नया ऊर्जा व्यवसाय शुरू करेगी. अमेरिका की ब्रोकरेज बर्नस्टीन रिसर्च ने एक रिपोर्ट में कहा कि रिलायंस सौर फोटोवोल्टिक सेल, हरित हाइड्रोजन, बिजली स्टोरज बैटरी और फ्यूल सेल क्षेत्र में निवेश करने की तैयारी में है.
उद्योगपति मुकेश अंबानी ने पिछले महीने कंपनी की सालाना आम बैठक में हरित ऊर्जा के क्षेत्र में बड़े स्तर पर कदम रखने की घोषणा की थी. उन्होंने सौर फोटोवोल्टिक सेल, हरित हाइड्रोजन, बिजली स्टोरज बैटरी और फ्यूल सेल के विनिर्माण को लेकर अगले तीन साल में बड़ी क्षमता के चार विनिर्माण संयंत्र लगाने के लिये 75,000 करोड़ रुपये के निवेश का ऐलान किया था.
ये भी पढ़ें- सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 69611 करोड़ रुपये बढ़ा
रिलायंस ने इसके अलावा सऊदी अरामको के चेयरमैन को निदेशक मंडल में शामिल करने और नए जियो स्मार्टफोन उतारने की घोषणा की थी. रिपोर्ट में कहा गया, 'नए ऊर्जा क्षेत्र से रिलायंस का मूल्यांकन बढ़ सकता है. स्वच्छ ऊर्जा के लिए पूंजीगत व्यय के आधार पर रिलायंस का स्वच्छ ऊर्जा व्यवसाय 36 अरब डॉलर का हो सकता है.'
इसके अलावा तेल से रसायन कारोबार का मूल्यांकन 69 अरब डॉलर, डिजिटल सेवाओं कारोबार का मूल्यांकन 66 अरब डॉलर और खुदरा व्यापार 81.2 अरब डॉलर का हो सकता है. जबकि तेल और गैस उत्खनन कारोबार 4.1 अरब डॉलर तथा मीडिया और अन्य क्षेत्रों के कारोबार मूल्यांकन करीब 3.7 अरब डॉलर है. कंपनी के कारोबार का कुल मूल्यांकन 261 अरब डॉलर है.
(पीटीआई-भाषा)