मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को कहा कि वह खुला बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए अर्थव्यवस्था में 12,500 करोड़ रुपये डालेगा. आरबीआई ने जानकारी दी है कि उसने ओमओ के जरिए 28 फरवरी को कुछ सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने का निर्णय किया है.
यह खरीद नीलामी के जरिए की जाएगी. केंद्रीय बैंक ने कहा है कि नकदी की मौजूदा स्थिति के आकलन के बाद ओएमओ से व्यवस्था में नकदी डालने का फैसला किया गया है.
ये भी पढ़ें-भारत में एक करोड़ लड़कियों, महिलाओं को शिक्षा, कौशल प्रशिक्षण उपलब्ध कराएगी डेलायट
आरबीआई ने कहा है कि पात्र हिस्सेदार आरबीआई कोर बैंकिंग सॉल्यूशन (ई-कुबेर) प्रणाली के तहत इलेक्ट्रॉनिक रूप में बृहस्पतिवार के दोपहर तक अपनी पेशकश प्रस्तुत कर सकते हैं. नीलामी के परिणाम बृहस्पतिवार को घोषित किए जाएंगे और सफल हिस्सदारों को अगले दिन की बैंकिंग अवधि में भुगतान किया जाएगा.
(भाषा)