नई दिल्ली: डाक विभाग ने ग्रामीण डाक क्षेत्रों में अपने नेटवर्क और संचालन को मजबूत करने और गांवों में छोटी बचत योजना की सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से शाखा डाकघर स्तर तक सभी छोटी बचत योजनाओं को विस्तारित किया है. ग्रामीण क्षेत्रों में 1.31 लाख शाखा डाकघर कार्यरत हैं.
इन शाखाओं में स्पीड पोस्ट, पार्सल, इलेक्ट्रॉनिक मनीऑर्डर, ग्रामीण डाक, जीवन बीमा के अलावा ये शाखा डाकघर बचत खाता, आवर्ती जमा, समय जमा और सुकन्या समृद्धि खाता योजना प्रदान कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- चांदी की कीमतें इतनी तेजी से क्यों बढ़ रही हैं?
उन्होंने कहा, "ग्रामीण क्षेत्रों में अपने नेटवर्क और डाक संचालन को मजबूत करने और गांवों में बड़ी संख्या में छोटी बचत योजना की सुविधा प्रदान करने के लिए डाक विभाग ने अब सभी छोटी बचत योजनाओं को शाखा डाकघर स्तर तक बढ़ा दिया है."
नए आदेश ने शाखा डाकघरों को सार्वजनिक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र, किसान विकास पत्र और वरिष्ठ नागरिक बचत योजनाओं की सुविधा प्रदान करने की अनुमति दी है.
गांवों में रहने वाले लोगों को अब वही डाकघर बचत बैंक की सुविधा मिल सकेगी जो शहरी क्षेत्रों में लोग लाभ उठा रहे हैं. वे अपनी बचत को इन लोकप्रिय योजनाओं में डाक घर के माध्यम से अपने गांव में ही जमा कर सकेंगे.