नई दिल्ली/भुवनेश्वर: भयंकर चक्रवाती तूफान फोनी से हुए नुकसान के बाद बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा परिचालन के लिए फिर से तैयार हो गया है.
भुवनेश्वर हवाई अड्डे का परिचालन करने वाले एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक ट्वीट कर बताया कि फानी तूफान से हुए भारी नुकसान के बाद रनवे और परिचालन क्षेत्र को पूरी तरह साफ कर दिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को भारतीय विमानन नियामक 'डीजीसीए' ने कहा था कि चक्रवाती तूफान 'फोनी' के मद्देनजर शुक्रवार दोपहर 3 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक कोई भी फ्लाइट रवाना नहीं होगी और न ही आएगी.
जांच पड़ताल करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बताया कि भुवनेश्वर में आज दोपहर बाद 12.30 मिनट के बाद हवाई अड्डा परिचालन के लिए फिर से तैयार हो गया है. इसके साथ ही दोपहर 4 बजे से वाणिज्यिक उड़ान संचालन फिर से शुरू की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- फ्रांस की इस साल अक्टूबर में गोवा में निवेश संगोष्ठी की योजना