ETV Bharat / business

जेटली से मिलने उनके घर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी

अधिकारियों ने बताया कि मोदी वित्त मंत्री जेटली के घर जाकर उनके पास कुछ देर रहे। दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है. जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है.

जेटली से मिलने उनके घर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी
author img

By

Published : May 29, 2019, 11:50 PM IST

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले जेटली ने अपने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नई सरकार में कोई दायित्व नहीं दिए जाने का अनुरोध किया था.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी वित्त मंत्री जेटली के घर जाकर उनके पास कुछ देर रहे। दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है. जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. जेटली ने इससे पहले अपने पत्र को ट्विटर पर जारी किया था.

ये भी पढ़ें: प्रत्यर्पण मामले में नीरव मोदी की कल ब्रिटेन की अदालत में होगी पेशी

मालूम हो कि मोदी के नेतृत्व में नई मंत्रिपरिषद को बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली का पत्र मिलने की सूचना दी है. मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और जीएसटी के क्रियान्वयन में जेटली के योगदान की सराहना की.

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी ने नई सरकार में कोई दायित्व न देने के जेटली के अनुरोध को स्वीकार किया है या नहीं. जेटली ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है, "मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए."

जेटली को पिछले सप्ताह जांच एवं इलाज के लिये एम्स में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें चुनाव परिणाम की घोषणा वाले दिन बृहस्पतिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. यही वजह है कि जेटली उस दिन शाम में भाजपा मुख्यालय में आयोजित जीत के जश्न समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे.

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले जेटली ने अपने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नई सरकार में कोई दायित्व नहीं दिए जाने का अनुरोध किया था.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी वित्त मंत्री जेटली के घर जाकर उनके पास कुछ देर रहे। दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है. जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. जेटली ने इससे पहले अपने पत्र को ट्विटर पर जारी किया था.

ये भी पढ़ें: प्रत्यर्पण मामले में नीरव मोदी की कल ब्रिटेन की अदालत में होगी पेशी

मालूम हो कि मोदी के नेतृत्व में नई मंत्रिपरिषद को बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली का पत्र मिलने की सूचना दी है. मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और जीएसटी के क्रियान्वयन में जेटली के योगदान की सराहना की.

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी ने नई सरकार में कोई दायित्व न देने के जेटली के अनुरोध को स्वीकार किया है या नहीं. जेटली ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है, "मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए."

जेटली को पिछले सप्ताह जांच एवं इलाज के लिये एम्स में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें चुनाव परिणाम की घोषणा वाले दिन बृहस्पतिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. यही वजह है कि जेटली उस दिन शाम में भाजपा मुख्यालय में आयोजित जीत के जश्न समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे.

Intro:Body:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को वित्त मंत्री अरुण जेटली से उनके सरकारी निवास पर जाकर मुलाकात की. इस मुलाकात से कुछ घंटे पहले जेटली ने अपने स्वास्थ्य संबंधी चुनौतियों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर नई सरकार में कोई दायित्व नहीं दिए जाने का अनुरोध किया था.

अधिकारियों ने बताया कि मोदी वित्त मंत्री जेटली के घर जाकर उनके पास कुछ देर रहे। दोनों के बीच बातचीत का ब्योरा नहीं मिल सका है. जेटली या उनके कार्यालय ने इस मुलाकात के बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है. जेटली ने इससे पहले अपने पत्र को ट्विटर पर जारी किया था.

मालूम हो कि मोदी के नेतृत्व में नई मंत्रिपरिषद को बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई जाएगी. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी ने जेटली का पत्र मिलने की सूचना दी है. मोदी ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और जीएसटी के क्रियान्वयन में जेटली के योगदान की सराहना की.

हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी ने नई सरकार में कोई दायित्व न देने के जेटली के अनुरोध को स्वीकार किया है या नहीं. जेटली ने मोदी को लिखे अपने पत्र में कहा है, "मैं आपसे औपचारिक रूप से यह निवेदन करने के लिए लिख रहा हूं कि मुझे अपने लिये, अपनी चिकित्सा के लिये और अपने स्वास्थ्य के लिये कुछ समय चाहिए और इस कारण मुझे अभी नयी सरकार में कोई जिम्मेदारी न दी जाए."

जेटली को पिछले सप्ताह जांच एवं इलाज के लिये एम्स में भर्ती होना पड़ा था. उन्हें चुनाव परिणाम की घोषणा वाले दिन बृहस्पतिवार को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया था. यही वजह है कि जेटली उस दिन शाम में भाजपा मुख्यालय में आयोजित जीत के जश्न समारोह में शामिल नहीं हो पाये थे.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.