कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए कोविड-19 संकट को अवसर में बदलने की जरूरत है. देश को जिन सामानों का विदेशों से आयात करना पड़ता है, उनका देश में ही विनिर्माण सुनिश्चित करने के लिए हमें कदम उठाने होंगे.
मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोलकाता में इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) के 95वें सालाना पूर्ण अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि यह समय देश को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कड़े निर्णय करने और साहसिक निवेश करने का है.
ये भी पढ़ें- फ्रेशर-लेवल से लेकर 25 साल की उम्र तक के लगभग 24.3 फीसदी लोग बेरोजगार: सर्वे
जानिए प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन की मुख्य बातें:-
- आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए हमें कोविड-19 संकट को अवसर में बदलना होगा
- किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार के हालिया निर्णयों ने कृषि अर्थव्यस्था को बरसों की गुलामी से मुक्त कर दिया
- बैंकिंग सेवाएं उन लोगों तक भी पहुंची हैं जिन्हें लंबे समय तक नहीं देने वाली श्रेणी में रखा गया था
- जन केंद्रित, जन आधारित और जलवायु अनुकूल विकास की सोच हमारी सरकार के कामकाज का हिस्सा
- पिछले 5-6 सालों में भारत को आत्म-निर्भर बनाने के लक्ष्य को नीति और व्यवहार में सबसे ऊपर रखा गया है
- हमें पश्चिम बंगाल में विनिर्माण क्षेत्र को फिर से खड़ा करना होगा. यह साहसी निवेश का समय है, संकीर्ण फैसलों का नहीं
- हमें यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने होंगे कि जिन उत्पादों का हम आयात करने को मजबूर हैं, उन्हें भारत में ही विनिर्मित किया जाए
- देश के पूर्वी क्षेत्र और पूर्वोत्तर भारत के विकास में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी), विशेषकर वहां की विनिर्माण इकाइयों का योगदान ऐतिहासिक
- देश में ही सोलर पैनल की मैन्युफेक्चरिंग, पॉवर स्टोरेज बढ़ाने के लिए बेहतर बैटरी के आरएंडडी और मैन्यूफैक्टचरिंग में निवेश की जरुरत
- डीबीटी और जैम यानि जनधन आधार मोबाइल के माध्यम से बिना लीकेज करोड़ों लोगों तक जरूरी सहायता पहुंचाना संभव हुआ
- एलईडी की वजह से प्रतिवर्ष देशवासियों के करीब-करीब 19 हजार करोड़ रुपए बिजली बिल बची
- बांस और ओरगेनिक प्रोडक्ट के लिए भी क्लस्टर्स बनेंगे
- सिक्किम की तरह पूरा नॉर्थ ईस्ट, ऑर्गैनिक खेती के लिए बहुत बड़ा हब बन सकता है
- हर वो चीज जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर हैं, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं प्रोडक्ट का भारत एक्सपोर्ट कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)