नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद अब नरेंद्र मोदी की नई कैबिनेट की चर्चा तेज हो गई, तमाम कयासों का बाजार गर्म है कि इस बार नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में किन नए चेहरों को जगह मिल सकती है.
माना जा रहा है कि इस बार नई सरकार में कुछ पुराने और वरिष्ठ नेताओं के अलावा नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में जगह दी जाएगी. सरकार बनने के बाद से ही कई नामों पर चर्चा शुरु हो गई है. अगर जेटली मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होते हैं तो रेल मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय संभाल सकते हैं.
ये भी पढ़ें- चीन के साथ व्यापार वार्ता में हुआवेई को शामिल करने की संभावना: ट्रंप
वहीं, मोदी सरकार में वित्त मंत्री रहे अरुण जेटली के स्वास्थय कारण के चलते वित्त मंत्रालय के सबसे प्रबल दावेदार अभी पीयूष गोयल ही दिख रहे हैं. गोयल ने वित्त मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान अंतरिम बजट भी पेश कर चुके हैं.
इसके साथ ही वर्तमान कानून और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद, जो पिछली सरकार में कुछ समय के लिए दूरसंचार मंत्री थे, उन्हें फिर से दूरसंचार मंत्रालय मिलने की संभावना है.
कयास तो अमित शाह को लेकर भी लगाए जा रहें हैं. खैर कुछ दिनों बाद तस्वीर भी साफ हो जाएगी.