नई दिल्ली : सोशल मीडिया/ऑनलाइन समाचार प्लेटफार्मों के दुरुपयोग पर सवाल उठाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय समिति ने 21 जनवरी के लिए फेसबुक और ट्विटर के अधिकारियों को समन जारी किया है.
लोकसभा की वेबसाइट के अनुसार, "इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के प्रतिनिधियों के साक्ष्य और डिजिटल स्पेस में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष जोर देने सहित नागरिक / सामाजिक और ऑनलाइन समाचार मीडिया प्लेटफार्मों के दुरुपयोग को रोकने के विषय पर फेसबुक और ट्विटर के प्रतिनिधियों के विचारों को सुनने के लिए" ये समन भेजा गया है.
इससे पहले समिति ने फेसबुक के भारत प्रमुख अजीत मोहन को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राजनीतिक पूर्वाग्रह के मुद्दे पर तलब किया था.
ये भी पढ़ें : नई उंचाई पर पेट्रोल का भाव, 3 दिनों के विराम के बाद फिर बढ़े दाम