नई दिल्ली: पैनेसिया बायोटेक ने कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए अमेरिका की रेफाना इंक के साथ आयरलैंड में एक संयुक्त उद्यम स्थापित किया है.
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बुधवार को कहा कि कोविड-19 जैसी अभूतपूर्व चुनौती से निपटने के लिए हमने रेफाना इंक के साथ गठजोड़ किया है.
आयरलैंड में स्थापित इस संयुक्त उपक्रम में कोविड-19 के टीके को विकसित किया जाएगा, जो दुनिया में सभी को समान तरीके से उपलब्ध होगा.
इस बारे में पैनेसिया बायोटेक के प्रबंध निदेशक राजेश जैन ने कहा कि दुनिया को एक सुरक्षित और प्रभावी टीके की जरूरत है जो मौजूदा विनिर्माण सुविधाओं में बड़े स्तर पर उत्पादित किया जा सके और वैश्विक मांग को पूरा कर सके.
ये भी पढ़ें: प्रवासियों के लिए मुंबई बना दुनिया का 60वां सबसे महंगा शहर, देखें टॉप 10
कंपनी की योजना रेफाना के साथ मिलकर कोविड-19 के संभावित टीके की 50 करोड़ खुराक विकसित करने की है. जिसकी 4 करोड़ से अधिक खुराक अलगे साल तक आपूर्ति की जा सकेंगी.
(पीटीआई-भाषा)