हांगकांग: अमेरिकी हमले में ईरानी कमांडर जनरल कासिम सुलैमानी की मौत की खबरों के बाद शुक्रवार को कच्चे तेल की कीमतों में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी दर्ज की गई. इस हमले के बाद ईरान और उसके आस-पास के क्षेत्रों में संघर्ष की आशंका बढ़ गई है.
अमेरिका ने शुक्रवार सुबह बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हमला किया. इस हमले में ईरान की सैन्य इकाई कुद्स के प्रमुख जनरल कासिम सुलैमानी मारे गए. इसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रध्वज की तस्वीर ट्वीट की.
अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा कि ट्रंप ने सुलैमानी को मारने का आदेश दिया था. हमले के बाद, ब्रेंट कच्चा तेल 4.4 प्रतिशत बढ़कर 69.16 डॉलर प्रति बैरल जबकि वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 4.3 प्रतिशत उछलकर 63.84 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था.
निवेशकों को आशंका है कि इस संघर्ष का असर पश्चिमी एशिया में कच्चे तेल की आपूर्ति पर पड़ सकता है. हालांकि, बाद में ब्रेंट और वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चे तेल दोनों ने शुरुआती तेजी खो दी लेकिन वे फिर भी अच्छी-खासी बढ़त बनाये हुए हैं.
ये भी पढ़ें: एनसीएलएटी ने टाटा विवाद में कंपनी पंजीयक की याचिका पर सुरक्षित रखा आदेश
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सऊदी अरब की दो इकाइयों पर हमले के बाद सितंबर में कच्चे तेल की कीमतों में तेजी आई थी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के लिए ईरान को जिम्मेदार ठहराया था.