नई दिल्ली : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिये वृहद स्तर पर ब्लॉकचेन समाधान के इस्तेमाल पर गौर कर रही है. डिजिटल भुगतान में हालिया समय में कई गुणा वृद्धि देखी गयी है.
एनपीसीआई देश में सभी खुदरा भुगतान समाधान का शीर्ष संगठन है. इसे रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संगठन के समर्थन एवं सहयोग से बनाया गया है. देश के 10 बैंक इसके प्रवर्तक हैं तथा इसमें 56 बैंक हिस्सेदार हैं.
निगम ने एक अधिसूचना में कहा, "एनपीसीआई एक लचीला, रियल टाइम तथा वृहद स्तर का ब्लॉकचेन समाधान विकसित करना चाहता है. इस समाधान को ओपन सोर्स प्रौद्योगिकी/रूपरेखा/समाधान का इस्तेमाल कर विकसित करना प्रस्तावित है."
निगम ने इस संबंध में निविदा (एक्सप्रेस ऑफ इंटेरेस्ट) जारी की है. पीडब्ल्यूसी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत 2023 तक ब्लॉकचेन में दुनिया में अग्रणी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : वेनेजुएला के लिये 10 अरब डॉलर का कोष बनाने की दिशा में काम कर रहा अमेरिका