नई दिल्ली: सरकार ने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के तहत छोटे एवं सीमांत किसानों को दो हजार रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार की आवश्यकता को वैकल्पिक रखने का निर्णय किया गया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से पीएम-किसान योजना की शुरुआत की थी. इसके तहत 1.01 करोड़ किसानों को दो हजार रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गयी.
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां मंत्रिमंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं को जानकारी दी कि योजना के तहत एक अप्रैल को किसानों को भेजी जाने वाली 2,000 रुपये की दूसरी किस्त प्राप्त करने के लिए आधार जरूरी नहीं होगा. पहली किस्त पाने के लिये भी आधार की उपलब्धता को वैकल्पिक रखा गया था.
(भाषा)