नई दिल्ली: कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि सरकार ने महिलाओं को कृषि मुख्यधारा में लाने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत 30 प्रतिशत से अधिक कोष आवंटित किया है.
कृषि मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर कहा कि किसानों की 2022 तक आय दोगुनी करने में महिलाओं की भूमिका तथा योगदान पर विशेष जोर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-नये कारोबारी आर्डर बढ़ने से फरवरी में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी
मंत्री ने एक बयान में कहा कि इसके अलावा महिलाओं से जुड़ी गतिविधियां शुरू की गयी हैं ताकि कृषि से जुड़े विभिन्न लाभकारी कार्यक्रमों का लाभ महिलाओं तक पहुंचे.
(भाषा)