गुवाहाटी: गुवाहाटी चाय नीलामी केंद्र (जीटीएसी) ने कोरोना वायरस महामारी के बीच हुई एक नीलामी में चाय पत्ती की विशेष किस्म मनोहारी गोल्ड की बिक्री 75 हजार रुपये प्रति किलोग्राम की दर से की है. केंद्र के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी.
अधिकारी ने कहा कि यह रिकॉर्ड दर इस साल मिली अब तक की सबसे ऊंची कीमत है. उन्होंने कहा कि एक साल के अंतराल के बाद जीटीएसी को मनोहारी गोल्ड चाय पत्ती 75 हजार रुपये किलो बेचने का अवसर मिला.
क्या है खासयित
बेहद पारंपरिक ढंग से बनाई जाने वाली यह सुनहरे रंग की चायपत्ती अपनी अलग रंग व सुगंध के लिए मशहूर है. जहां आम चाय पत्तियों से बनाए जाते हैं, वहीं इसे छोटी कलियों से बनाया जाता है. उत्पादन बहुत सीमित स्तर पर होने के कारण इसकी इतनी उच्च कीमत देने को भी लोग तैयार रहते हैं.
किसने खरीदा
गुवाहाटी चाय नीलामी खरीदार संगठन के सचिव दिनेश बिहानी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह बिक्री कंटेपररी ब्रोकर्स प्राइवेट लिमिटेड ने की और इसे गुवाहाटी स्थित चाय कारोबारी विष्णु टी कंपनी ने खरीदा.
विष्णु टी कंपनी अपनी डिजिटल ई-वाणिज्य वेबसाइट नाइनएएमटी डॉट कॉम के माध्यम से इस चाय पत्ती दुनिया भर में बिक्री करेगी.
बिहानी ने कहा, "जब पूरी दुनिया महामारी से प्रभावित है, यह एक बड़ी उपलब्धि है. मनोहारी टी एस्टेट ने सितंबर महीने में इस विशेष किस्म के उत्पादन के लिये कड़ी मेहनत की है और उसे बिक्री के लिये जीटीएसी के पास भेजा."
(पीटीआई-भाषा)
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन, बढ़ी कीमतों और अशुभ दिनों के संयोग से लुढ़की आभूषण की मांग