नई दिल्ली: लॉजिस्टिक्स यानी वेयरहाउसिंग स्पेस लीज देश के आठ महानगरों में इस साल की पहली छमाही में 1.3 करोड़ वर्ग फुट से ज्यादा रही, जोकि पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 31 फीसदी अधिक है. यह जानकारी सोमवार को कंसल्टेंसी फर्म सीबीआरई ने दी.
रियल स्टेट कंसल्टेंसी फर्म सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई, चेन्नई और बेंगलुरू में कुल लीज कारोबार का 60 फीसदी कारोबार रहा, जबकि बाकी कारोबार दिल्ली-एनसीआर, अहमदाबाद, कोलकाता, पुणे और हैदराबाद में रहा.
सीबीआरई के भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य-पूर्व और अफ्रीका मामलों के सीईओ अंशुमान मैगजीन ने कहा, "2020 तक पूरे सेक्टर की कुल पाइपलाइन छह करोड़ वर्गफुट तक रह सकती है और प्रमुख कंपनियों द्वारा आपूर्ति में कम से कम 2.2 करोड़ वर्गफुट बढ़ने की उम्मीद है."
ये भी पढ़ें: सूरत कपड़ा कारोबारियों ने कहा- व्यापार बंद करने से पाकिस्तान को ही लगेगा झटका
रिपोर्ट के अनुसार, भारत में लॉजिस्टिक्स सेक्टर में ऑटोमेशन, सप्लाई चेन में परिवर्तन और निवेश में वृद्धि के रूप में संरचनात्मक बदलाव हो रहा है.