नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों का परिचालन बहाल करने का फैसला किया है. देश में हवाई सेवा दो महीने के बाद शुरू होगी. इस क्रम में नागरिक उड्डयन मंत्रालय हरदीप सिंह पुरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.
पुरी ने कहा कि 25 मई से देश में घरेलू उड़ानें शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन वहीं दूसरी तरफ यात्रियों को कई नियमों का पालन करना होगा. उन्होंने कहा कि उड़ान के अंदर कोई भोजन नहीं दिया जाएगा.
घरेलू उड़ानों के लिए न्यूनतम व अधिकतम किराया निर्धारित
किराये को विनियमित किया जाएगा और उड़ानों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी. दिल्ली-मुंबई रूट पर सात श्रेणियों का न्यूनतम किराया 3,500 रुपये और अधिकतम किराया 10,000 रुपये होगा. इसी के तहत कंपनियों को दाम तय करने होंगे. प्रत्येक श्रेणी की 40 फीसदी सीटों पर उड़ानों के लिए सबसे कम और उच्चतम संभव किराए तय किए गए हैं.
मेट्रो शहरों के लिए होंगे अलग नियम
पुरी ने प्रेस कॉन्फेंस के दौरान कहा कि एयरलाइंस शुरू करने पर यात्री सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करेंगे. सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. 2 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा, वहीं, मेट्रो और नॉन मेट्रो शहरों के लिए अलग नियम होंगे. एक मेट्रो से दूसरी मेट्रो सिटी के लिए 33.3 प्रतिशत यानी एक तिहाई उड़ानों को इजाजत दी है.
पुरी ने बताया कि बीच की सीट खाली रखने की योजना नहीं है. अगर बीच की सीट खाली रखी जाती है तो भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पाएगा.
समय के अनुसार सात सेक्शन में बंटेगें उड़ानों के रूट
- 40 मिनट से कम
- 40 - 60 मिनट
- 60 - 90 मिनट
- 90 - 120 मिनट
- 120 - 150 मिनट
- 150 - 180 मिनट
- 180 - 210 मिनट