ETV Bharat / business

खादी के मास्क अब ऑनलाइन उपलब्ध: आयोग - कोरोना वायरस

आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इन मास्क से देश के सुदूरतम इलाकों में लोगों को लाभ मिलेगा, विशेषकर ऐसे लोगों को जो कोविड-19 संकट और प्रतिबंधों के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते या खादी इंडिया के स्टोर नहीं जा सकते.

अब ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है केवीआईसी खादी मास्क
अब ऑनलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है केवीआईसी खादी मास्क
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 8:26 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 8:51 PM IST

नई दिल्ली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने बुधवार को कहा कि उसके खादी से बने मास्क अब ऑनलाइन बिक्री के उपलब्ध हैं. खादी के सूती मास्क की कीमत 30 रुपये और रेशमी मास्क की कीमत 100 रुपये प्रति नग है.

आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इन मास्क से देश के सुदूरतम इलाकों में लोगों को लाभ मिलेगा, विशेषकर ऐसे लोगों को जो कोविड-19 संकट और प्रतिबंधों के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते या खादी इंडिया के स्टोर नहीं जा सकते.

बयान में कहा गया है कि मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए ग्राहक को कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर देना होगा.

ग्राहक खादी के चार तरह के मास्क में से अपनी पसंद के मास्क चुन सकते हैं. इसमें काली पाइपिंग वालासफेद सूती मास्क, तिरंगा पाइपिंग वाला सफेद सूती मास्क, गहरे रंग के रेशमी मास्क और प्रिंटेड रेशमी मास्क शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: चीन से आयात निर्भरता घटाने सुविचारित कदम की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट

आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जा चुकी है. इससे लोगों को असली खादी के उत्पाद खरीदने में सहूलियत होगी.

खादी इंडिया का दावा है कि वह खरीद के बाद पांच दिन के भीतर ग्राहक को खादी मास्क की डिलिवरी कर देगी.

(पीटीआई रिपोर्ट)

नई दिल्ली: खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने बुधवार को कहा कि उसके खादी से बने मास्क अब ऑनलाइन बिक्री के उपलब्ध हैं. खादी के सूती मास्क की कीमत 30 रुपये और रेशमी मास्क की कीमत 100 रुपये प्रति नग है.

आयोग ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा कि इन मास्क से देश के सुदूरतम इलाकों में लोगों को लाभ मिलेगा, विशेषकर ऐसे लोगों को जो कोविड-19 संकट और प्रतिबंधों के चलते अपने घरों से बाहर नहीं निकल सकते या खादी इंडिया के स्टोर नहीं जा सकते.

बयान में कहा गया है कि मास्क की ऑनलाइन खरीद के लिए ग्राहक को कम से कम 500 रुपये का ऑर्डर देना होगा.

ग्राहक खादी के चार तरह के मास्क में से अपनी पसंद के मास्क चुन सकते हैं. इसमें काली पाइपिंग वालासफेद सूती मास्क, तिरंगा पाइपिंग वाला सफेद सूती मास्क, गहरे रंग के रेशमी मास्क और प्रिंटेड रेशमी मास्क शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: चीन से आयात निर्भरता घटाने सुविचारित कदम की जरूरत: एसबीआई रिपोर्ट

आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि खादी मास्क की ऑनलाइन बिक्री शुरू की जा चुकी है. इससे लोगों को असली खादी के उत्पाद खरीदने में सहूलियत होगी.

खादी इंडिया का दावा है कि वह खरीद के बाद पांच दिन के भीतर ग्राहक को खादी मास्क की डिलिवरी कर देगी.

(पीटीआई रिपोर्ट)

Last Updated : Jul 8, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.