वॉशिंगटन : अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि वह मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीनी वस्तुओं के आयात पर लगाए गए शुल्क को तुरंत नहीं हटाने वाले हैं.
उन्होंने यह भी कहा कि ट्रंप सरकार द्वारा चीन के साथ किए गए प्रारंभिक व्यापार सौदे को भी वह फिलहाल रद्द नहीं करने वाले हैं. बाइडेन का कहना है कि वह अमेरिका के भू-राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के साथ भविष्य की बातचीत में अपने लाभ को अधिकतम रखना चाहते हैं.
न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार थॉमस फ्रीडमैन से बात करते हुए बाइडेन ने कहा कि मैं कोई तात्कालिक कदम नहीं उठाने जा रहा हूं और शुल्क पर भी यही बात लागू होती है.
बाइडेन ने बुधवार को प्रकाशित फ्रीडमैन के आलेख में कहा कि मैं अपने विकल्पों को पूर्वाग्रह से ग्रस्त नहीं करने जा रहा हूं.