नई दिल्ली : आयकर विभाग ने असम में तीन प्रमुख ठेकेदारों के यहां हफ्ते की शुरुआत में छापे मारकर करीब 100 करोड़ रुपये का कालाधन पकड़ा है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
बयान के मुताबिक आयकर विभाग ने असम के गुवाहाटी, सिलापाथर और पाठशाला एवं दिल्ली में 14 जगहों पर 22 दिसंबर को छापा मारने की अपनी कार्रवाई शुरू की. इस दौरान 2.95 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गयी. छापा कार्रवाई के दौरान लगभग 100 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता चला.
बयान में कहा गया है कि नकदी के अलावा 9.79 लाख रुपये के आभूषण भी जब्त किए गए हैं. जबकि दो करोड़ रुपये के अन्य गहनों की पुष्टि की जा रही है.
ये भी पढ़ें : 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' सुधारों को लागू करने वाला देश का छठा राज्य बना राजस्थान
ये छापे पूर्वोत्तर भारत के शीर्ष ठेकेदारों के यहां मारे गए. इनमें से एक इकाई आतिथ्य क्षेत्र में भी कारोबार करते हैं.
सीबीडीटी, आयकर विभाग के लिए नीतियां बनाने वाली शीर्ष इकाई है.
आरोप है कि इन इकाइयों ने कोलकाता की कुछ खोखा कंपनियों से प्रतिभूतियों पर प्रीमियम हासिल किया तथा अपने बही खातों में कर्जों की फर्जी प्रविष्टियां दिखायीं.