नई दिल्ली : बेनामी संपत्तियों के मामले में बयान दर्ज करने के लिए एक आईटी टीम वाड्रा के आवास पर पहुंची. आयकर विभाग के अधिकारी मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बेनामी संपत्ति के मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रहे हैं.
रॉबर्ट वाड्रा ने पत्रकारों को बताया कि आयकर विभाग को वह सभी सवालों का जवाब दे चुके हैं. वह हर तरह के सवालों का जवाब देने को तैयार हैं और जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं.
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जब भी देश में कुछ भी होता है, ये सरकार रॉबर्ट वाड्रा के पीछे पड़ जाती है.
वाड्रा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद हैं और उनकी शादी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से हुई है. वह कोविड महामारी के कारण जांच में शामिल नहीं हो पाए थे.
आईटी विभाग के अलावा, वाड्रा के खिलाफ प्रवर्तन विभाग (ईडी) मनी लांड्रिंग (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत जांच कर रहा है, जिसमें लंदन स्थित संपत्ति की खरीद के लिए मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप शामिल हैं.
वाड्रा पर ब्रायनस्टन स्क्वायर में 1.9 मिलियन पाउंड की कीमत का मकान खरीदने का आरोप है. वाड्रा फिलहाल अग्रिम जमानत पर बाहर हैं.
ये भी पढ़ें : ऊर्जा पर प्रधानमंत्री का खाका: दोगुनी से अधिक होगी प्राकृतिक गैस की हिस्सेदारी