नई दिल्ली: डिफेंस एक्सपो का आगाज आज यूपी की राजधानी लखनऊ में हो गया. हथियारों की दृष्टि से यह एशिया का सबसे बड़ा 'बाजार' है. डिफेंस एक्सपो पहुंचे इजराइल के राजदूत से रोन मल्का ने कहा कि इजराइल और भारत रक्षा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. दोनों देश विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी हैं.
उन्होंने आगे कहा कि जो पांच राष्ट्र जो चांद पर पहुंच चुके हैं उनमें इजराइल और भारत भी शामिल हैं. इजराइल के राजदूत रोन मल्का ने ईटीवी भारत से बात की और बताया कि कैसे इजराइल भारत में कृषि क्षेत्र के लिए काम कर रहा है.
राजदूत ने बताया कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में इजराइल और भारत के बीच सहयोग की गुंजाइश काफी ज्यादा है. हम वायुसेना, नौसेना, समुद्री क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- मध्यम वर्ग आयकर का सही विकल्प चुनने में सक्षम: राजीव कुमार
भारत में इस्राइल के राजदूत रान मल्का ने कहा, "भारत और इस्राइल के बीच साझेदारी परस्पर सम्मान, विश्वास, मूल्यों, रूचि, परंपरा और संस्कृति की आधारशिला पर तेजी से बढ रही है."
दोनों देशों के बीच और अधिक संयुक्त उपक्रम लगाने की जरूरत पर जोर देते हुए उन्होंने उम्मीद जतायी कि खरीदार विक्रेता के संबंध को सामरिक साझेदारी में तब्दील करना है.
उन्होंने कहा कि भारत और इस्राइल विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विश्व में अग्रणी हैं और दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाएं हैं.
मल्का ने बताया कि कृषि एक ऐसी चीज है जो इजराइल और भारत के बीच नई नहीं है. उन्होंने कहा कि इजराइल के पास बहुत सारी सफल परियोजनाएं है जो 10 वर्षों से चल रही है. इसके साथ ही उनके पास सबसे सफल कृषि परियोजना है जो दुनिया के किसी भी अन्य देश के पास नहीं है.
उन्होंने कहा, "हमारी कंपनियां भारत में आ रही हैं, संयुक्त उपक्रम स्थापित कर रही हैं और हम भारत में उत्पादन करते हैं और उम्मीद है कि अगले चरण में हम भारत से निर्यात करेंगे."
मल्का ने कहा कि हम जल प्रौद्योगिकी और जल प्रबंधन प्रौद्योगिकी का अध्ययन कर रहे हैं. हम यहां भारत में विशेषकर यूपी में कृषि और पानी के समग्र दृष्टिकोण को प्रदर्शित करने के लिए सोच रहें हैं. इसलिए हम यूपी में एक क्षेत्र अपनी सभी इको प्रणाली लाने जा रहे हैं. उम्मीद है कि 2022 तक यूपी प्रोजेक्ट तैयार हो जाएगा.