नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर महीने में घरेलू हवाई यातायात में 33.67 प्रतिशत की वृद्धि हुई. सितंबर के 39.43 लाख यात्रियों के मुकाबले भारतीय एयरलाइनों में अक्टूबर में 52.71 लाख यात्रियों ने उड़ान भरी.
डीजीसीए के आंकड़ों से पता चला है कि निजी एयरलाइन स्पाइसजेट के पास अक्टूबर में 74.0 प्रतिशत की दर के साथ अधिकतम यात्री भार था. इंडिगो का भार 68.2 प्रतिशत था, विस्तारा का 65.2 प्रतिशत और एयर इंडिया का यात्री भार 62.1 प्रतिशत था.
बाजार हिस्सेदारी के हिसाब से इंडिगो के पास सर्वाधिक 55.5 प्रतिशत यात्री थे. इसके बाद स्पाइसजेट के पास 13.4 प्रतिशत और राज्य के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में 9.4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली, अटल पेंशन योजना के अंशधारकों की संख्या 3.83 करोड़ पहुंची: पीएफआरडीए
डीजीसीए के अनुसार, जनवरी-अक्टूबर के दौरान घरेलू एयरलाइंस द्वारा लगभग 4.93 करोड़ यात्रियों ने उडा़न भरी, जो एक साल पहले की समान अवधि से 58.3 फीसदी कम है.