ETV Bharat / business

भारतीय अर्थव्यवस्था में दिखने लगा है 'वी-आकार' का सुधार : अनुराग ठाकुर

अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत में पहले ही वी-आकार का सुधार दिखने लगा है. विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति सुधर रही है. फरवरी में देश में 25,787 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है.

भारतीय अर्थव्यवस्था में दिखने लगा है 'वी-आकार' का सुधार : ठाकुर
भारतीय अर्थव्यवस्था में दिखने लगा है 'वी-आकार' का सुधार : ठाकुर
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 6:50 PM IST

मुंबई : वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अब ‘वी-आकार’ का सुधार दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं.

वी-आकार के सुधार से तात्पर्य तेज गिरावट के बाद अर्थव्यवस्था के तेजी से पुनरुद्धार है.

ठाकुर ने भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में पहले ही वी-आकार का सुधार दिखने लगा है. विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति सुधर रही है. फरवरी में देश में 25,787 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है.'

लगातार दो तिमाहियों में भारी गिरावट के बाद अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 0.4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.

ठाकुर ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है. जनवरी, 2021 में यह 590 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप में अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि पिछले आठ माह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 100 अरब डॉलर बढ़ा है.

वित्त राज्यमंत्री ने कहा, 'यह भरोसे का संकेत है. वैश्विक कोष और निवेशक भारत को निवेश गंतव्य के रूप में देखते हैं. वे भारत की वृद्धि की कहानी को लेकर सकारात्मक हैं.'

मुंबई : वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था में अब ‘वी-आकार’ का सुधार दिखने लगा है. उन्होंने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुधार के संकेत हैं.

वी-आकार के सुधार से तात्पर्य तेज गिरावट के बाद अर्थव्यवस्था के तेजी से पुनरुद्धार है.

ठाकुर ने भारतीय बीमांकक संस्थान द्वारा आयोजित एक वर्चुअल सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, 'भारत में पहले ही वी-आकार का सुधार दिखने लगा है. विभिन्न क्षेत्रों की स्थिति सुधर रही है. फरवरी में देश में 25,787 करोड़ रुपये का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आया है.'

लगातार दो तिमाहियों में भारी गिरावट के बाद अक्टूबर-दिसंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 0.4 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि दर्ज की है.

ठाकुर ने कहा कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार बढ़ रहा है. जनवरी, 2021 में यह 590 अरब डॉलर के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें : पत्रकारों से बदसलूकी के आरोप में अखिलेश यादव सहित 20 लोगों पर FIR दर्ज

उन्होंने बताया कि पिछले आठ माह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 100 अरब डॉलर बढ़ा है.

वित्त राज्यमंत्री ने कहा, 'यह भरोसे का संकेत है. वैश्विक कोष और निवेशक भारत को निवेश गंतव्य के रूप में देखते हैं. वे भारत की वृद्धि की कहानी को लेकर सकारात्मक हैं.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.