वॉशिंगटन: भारत और अमेरिका ने अगले 10 वर्षों के लिए बौद्धिक संपदा (आईपी) परीक्षा और संरक्षण पर सहयोग करने और दोनों देशों में आईपी प्रणाली को मजबूत करने के लिए सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए हैं.
एक आभासी बैठक के दौरान एमओयू पर अमेरिकी पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (यूएसपीटीओ) की तरफ से आंद्रेई इंकू और भारत के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा ने हस्ताक्षण किए.
इस संबंध में भारत और अमेरिका के बीच हुआ एक एमओयू नौ साल पहले खत्म हो गया था. इंकू ने कहा कि इस सहमति से दोनों देशों में बौद्धिक संपदा (आईपी) प्रणालियों को मजबूती आएगी और आगे नवाचार तथा विकास को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें: देश में टीका उपलब्ध कराने के लिए भारत सरकार के साथ काम करने को प्रतिबद्ध: फाइजर
ताजा समझौता पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट, भौगोलिक संकेत और औद्योगिक डिजाइन के क्षेत्रों में आईपी अधिकारों को हासिल करने, उपयोग करने और लागू करने से संबंधित नियमों को अगले 10 वर्षों तक प्रभावित करेगा.
(पीटीआई-भाषा)