नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बताया है कि अक्टूबर 2021 में भारत का कुल निर्यात 56.51 बिलियन अमरीकी डॉलर रहा है. इसमें व्यापारिक निर्यात यानी मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट और सर्विसेज दोनों शामिल हैं. बीते साल के मुकाबले निर्यात में अच्छी वृद्धि दिखी है.
2020 के अक्टूबर महीने की तुलना में ये 35.16 फीसदी ज्यादा है. वहीं अक्टूबर 2019 की तुलना में कुल निर्यात में 29.13 फीसदी की सकारात्मक वृद्धि हुई है.
ये भी पढ़ें - वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2.38 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न दाखिल किए गए : आयकर विभाग
केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को इससे संबंधित आंकड़े जारी किए. आयात को लेकर मंत्रालय ने बताया कि अक्टूबर 2021 में कुल आयात 68.09 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा है. ये जो पिछले वर्ष की समान अवधि यानी अक्टूबर 2020 के मुकाबले में 57.32 फीसदी ज्यादा है. वहीं अक्टूबर 2019 की तुलना में इसमें 40.82 प्रतिशत की सकारात्मक वृद्धि है.