न्यूयॉर्क: भारत के पास दुनिया में स्टार्टअप का दूसरा सबसे बड़ा इकोसिस्टम है. इन स्टार्टअप के संस्थापकों की औसत उम्र महज 31 साल है. संयुक्त राष्ट्र में भारत की एक युवा प्रतिनिधि ने इसकी जानकारी दी है.
भारत की युवा प्रतिनिधि सीमा पुजानी ने मंगलवार को यहां इकोसोक यूथ फोरम में 'लूकिंग टु द फ्यूचर: ए डॉयलॉग ऑन दी हाई लेवल पॉलिटिकल फोरम समिट' में एक गोलमेज सत्र में कहा कि भारत की युवा आबादी सफलता की शानदार कहानियां गढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि अभी भारत में दुनिया का दूसरी सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है.
ये भी पढ़ें- बकाया नहीं चुकाने पर एम्सटर्डम में जेट एयरवेज का विमान जब्त
पुजानी ने कहा, "करीब 29 वर्ष की औसत उम्र के साथ भारत विश्व के सबसे युवा देशों में से एक है. देश के मतदाताओं में बड़ी हिस्सेदारी होने के नाते युवा आबादी नीति निर्धारण को प्रभावित करने की क्षमता रखती है. देश में स्टार्टअप के संस्थापकों की औसत उम्र महज 31 साल है. देश में युवा सरकार, नागरिक समाज, कंपनियों और अकादमिक जगत के बीच नये गठजोड़ बना रहे हैं जो कि टिकाऊ विकास के लक्ष्यों को पाने के लिये महत्वपूर्ण है."
उन्होंने कहा कि युवा भारतीय चुनौतियों से पार पा रहे हैं और जीवन के हर पहलुओं में निखर रहे हैं. पुजानी ने कहा, "दीपा करमाकर और हिमा दास जैसे एथलीट हों या अनगिनत युवा उद्यमी, कलाकार, लेखक, इंजीनियर, डॉक्टर, वकील और प्रशासनिक सेवा हो, देश की युवा आबादी सफलता की नयी इबारतें गढ़ रही हैं और भरोसे के साथ भविष्य की ओर कदम बढ़ा रही है."